भारत में लॉन्च होगा Vivo का यह मिड रेंज स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
स्मार्टफोन कंपनी Vivo द्वारा भारतीय बाजार में एक मिड रेंज स्मार्टफोन के उतारने के कयास लगाए जा रहे हैं। चीन के बाद इसे सिंगापुर में लॉन्च कर दिया गया है। अगर यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होता है, तो इसके अंदर हमें क्या-क्या मिलने की उम्मीद है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...;
Vivo Y78 Launch News: स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। Vivo Y78 मिड-रेंज का लेटेस्ट फोन है। चीन के बाद सिंगापुर में इसे लॉन्च करने का फैसला कंपनी ने लिया। महीने के शुरुआत में यह फोन मार्केट में उतारा गया था। वीवो का यह मॉडल गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किए गए मॉडल वाई78+ से काफी मिलता-जुलता नजर आता है। अनुमान है कि इसी मॉडल को अलग नाम से लॉन्च कर दिया गया हो।
वीवो के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में कुछ दिलचस्प विशेषताएं भी हैं। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले है, जो धीरे-धीरे मिड-रेंज फोन के मेनस्ट्रीम में आ रहा है। Vivo Y78 में आधुनिक कैमरा डिजाइन है जिसके उभरे हुए आयताकार शेप पर दो बड़े गोलाकार कैमरे दिए गए हैं। क्वालकॉम चिपसेट की बदौलत फोन में 5G का सपोर्ट भी मिलता है। कुल मिलाकर वीवो वाई78 एक अच्छा मिड-रेंज पैकेज है, फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं है। अगर वीवो भविष्य में Y78 को भारतीय मार्केट में लाने का फैसला करता है, तो इस फोन में हमें क्या-क्या मिलने की उम्मीद करनी चाहिए।
Vivo Y78 स्पेसिफिकेशन
वीवो Y78 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है, दिलचस्प बात यह है की चीनी समकक्ष कंपनियां मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर का ज्यादा उपयोग करती हैं। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके बढ़ा सकते हैं। फोन 6.78 इंच के फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और सेंटर में पंच-होल दिया गया है। पंच-होल के अंदर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है। Y78 Android 13-आधारित फनटच OS 13 पर चलता है।
यह स्मार्टफोन आपको पीछे की तरफ 64MP का मुख्य सेंसर देता है। मुख्य कैमरा ट्रिपल सेटअप है, जिसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। Y78 के अंदर 5000mAh की बैटरी है जो 44W का चार्ज सपोर्ट देती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी फोन के साथ पावर एडॉप्टर देगी या नहीं। स्मार्टफोन 7.9mm मोटा है और इसका वजन 177 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए आपको 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.2, NFC और चार्जिंग मिलती है। वहीं, मीडिया ट्रांसफर के लिए USB-C पोर्ट के लिए SA और NSA दोनों का सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y78 की कीमत
वीवो ने अभी तक Y78 की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन फोन जल्द ही सिंगापुर में ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होने की संभावना है। Y78 ड्रीमी गोल्ड और फ्लेयर ब्लैक कलर में आता है।
Also Read: Maruti की Fronx के लिए करना पड़ेगा अभी और इंतजार, जानें कब से खरीद सकेंगे