कम निवेश में भी खड़ा कर सकते हैं ये बड़ा बिजनेस, मोटा मुनाफा होने के साथ ही बैंक भी करेगा मदद

पानी की बोतल के काम में कम निवेश पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा। बैंक भी दे रहा है 10 लाख रुपये तक का लोन। खुद ऐसे खडा कर सकते हैं पानी की बोतल का बिजनेस।;

Update: 2020-10-21 05:35 GMT

कोरोना काल में आपकी नौकरी छूट गई है या फिर आपका व्यापार बंद हो गया है। इतना ही नहीं आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफे वाले बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए हैं। जी हां हम आप को बताने जा रहे है कि कौनसा बिजनेस कर आप को कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं इस निवेश के लिए आप को बैंक से लोन भी मिल जाएगा। यह काम पानी की बोतल का है। पानी के business की बात करें तो इसमें हर साल 20 प्रतिशत की दर से बोतल बंद पानी का उद्योग बढ रहा है। इसमें अच्छा खासा मुनाफा भी मिल रहा है। इस बिजनेस को करने के लिए आप को आरओ प्लांट लगाना होगा। इतना ही नहीं पानी के बिजनेस में बडे ब्रांड के साथ ही अब छोटे और नये नये ब्रांड भी आ रहे हैं। जिन्हें खूब फायदा भी हो रहा है।

अगर आप मिनरल वाटर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप को 1000 से 1500 स्कवायर फिट की जगह चाहिए। आप के पास जगह है तो आप मिनरल वाटर बोटल पानी का व्यापार करने के लिए सबसे पहले एक कंपनी बनानी होगी। इसके लिए कंपनी एक्ट (Company act) के तहत अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पर आप को पैन नंबर (Pan Number) और जीएसटी नंबर मिलेगा। जो आपको ऑर्डर लेने से लेकर अपना सामान बेचने में काम आएगा।

ऐसे लगा सकते हैं अपना प्लांट

मिनरल वाटर बोटल बिजनेस शुरू करने के लिए आप को अपना प्लांट लगाना होगा। इसमें आप 1000 से 1500 स्क्वायर फीट की जगह लेकर उसमें Boring, RO, Chiller Machine और Can रखनी होगी। जिसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में पानी का प्लांट वहां लगाये। जहां पर पानी का टीडीएस लेवल (TDS level) ज्यादा न हो। इसके साथ ही आप लाइसेंस और आईएसआई नंबर (License and ISI number) के लिए अप्लाई करना होगा।

काम शुरू करने में इतनी लगेगी लागत

मिनरल वाटर का व्यापार करने के लिए आप का खर्च कम से कम 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का हो सकता है। इससे भी ज्यादा बडा व्यापार करने के लिए आप ज्यादा निवेश कर इसे और भी बढा सकते हैं। इसमें आप को छोटी बोटल पैकिंग मशीन से लेकर, पानी के पाउच और 20 लीटर वाटर बोटल जार खरीदने होगे। अगर आप 20 लीटर की 100 वाटर बोटल से बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए कम से कम आप को 2 से 5 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। इसी के बाद आप को बिजनेस पूरी तरह से डवलअप होगा।

बैंक से भी ले सकते हैं लोन

अपने इस व्यापार के लिए अगर आपके पास पैसे की कमी है तो इसके लिए बैंक से भी मदद ले सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप मुद्रा लोन से लेकर केंद्र सरकार की दूसरी स्कीम का फायदा उठाकर 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। साथ ही लोन की ज्यादा डिटेल लेने के लिए आप आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News