Mitron ने लॉन्च किया Atmanirbhar App, इसमें मिलेंगे 100 से भी ज़्यादा Entertainment App
बिजनेस, एंटरटेनमेंट समेत इन ऐप्स में मिलेगा ज्यादा फायदा।;
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए Mitron ऐप ने Atmanirbhar App को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि जब भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीनी शार्ट वीडियो ऐप टिक टॉक पर बैन लगा दिया था। तब मित्रों ऐप काफी फैमस हो गया था। अब इन्होंने ही एक नया ऐप निकाला है जिसका नाम Atmnirbhar app है। जिसके अंदर आपको 100 से भी ज़्यादा मजेदार अप्प्स मिलेंगे।
1.बिज़नेस
2.गेम्स
3.न्यूज़
4 हेल्थ
5 ई-लर्निंग
6 शॉपिंग
7 यूटिलिटी
8 एंटरटेनमेंट
9 सोशल
10 नॉलेज
ऐसे बहुत से एप्प्स आपको इस Atmanirbhar App में मिलेंगे
ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस में ही काम करेगा साथ ही ये पूर्ण तरह से स्वदेशी ऐप है और इसमें कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत भी नही है। इसमें आपको भारत सरकार के ऐप भी मिलेंगे जैसे
1.BHIM
2.Arogya Setu
3 NarendraModi app
4. IRCTC
5. DGलॉकर
आत्मनिर्भर भारत के तहत आप इस ऐप को डाऊनलोड कर सकते है ये गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।