आधार कार्ड वालों को मोदी सरकार दे रही 80 हजार रुपये, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो मोदी सरकार आपको हर महीन पैसे दे रही है। कुछ वीडियोज में इस तरह के दांवे किए जा रहे हैं। क्या सच में सरकार की ओर से ऐसी योजना चलाई गई है। आइए आपको बताते हैं सच्चाई...;
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर इन दिनों कुछ वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में बताया जा रहा है कि मोदी सरकार आधार कार्ड वाले लोगों को हर महीने पैसे दे रही हैं। आगे कहा जा रहा है कि आप फटाफट आवेदन करें और योजना का फायदा उठाएं। आइए आपको इन वीडियोज की सच्चाई बताते हैं।
पहले वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को प्रति माह 3000 रुपये दे रही है। आप भी करें आवेदन।
इसी तरह सरकारी अपडेट यूट्यूब चैनल द्वारा एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को 80000 रुपये की राशि दे रही है। जल्दी आवेदन करें।
भारत सरकार की आधिकारिक फेक्ट चेक संस्था PIB Fact Check की ओर से वीडियो की जांच-पड़ताल करने के बाद बताया कि इन YouTube वीडियो में किया गया दावा फ़र्ज़ी है। साथ ही आगे कहा गया है कि ऐसी भ्रामक वीडियो और संदेशों को साझा ना करें। प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया ऐसे भ्रामक वीडियो पर भरोसा ना करें।