मोदी सरकार देश के 8 लाख लोगों को देगी Free डिश TV, जानें केंद्र का प्लान
सरकारी चैनलों की पहुंच देश के कोने-कोने तक पहुंचे, इसके लिए केंद्र सरकार ने सार्वजनिक सेवा प्रसारकों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2539.61 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत फ्री डिश टीवी का भी वितरण किया जाएगा।;
केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने सरकारी चैनलों (government channels) की स्थिति में सुधार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार की ओर से आने वाले दिनों में देश के लाखों नागरिकों को फ्री में डिश टीवी (Dish TV) वितरण किया जाएगा। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में केंद्र सरकार ने सार्वजनिक सेवा प्रसारकों, जैसे प्रसार भारती ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन (DD) के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2539.61 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। कहा जा रहा है कि सरकार ने यह फैसला लोगों तक सही समाचार, शिक्षा और मनोरंजन पहुंचाने की मंशा से लिया है।
कैबिनेट ने बुधवार के दिन ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट (BIND) के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जो 2025-2026 से 2539.61 करोड़ रुपये की केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। सामने आई जानकारी के अनुसार, BIND प्रसार भारती को इसके प्रसारण बुनियादी ढांचे के विस्तार और उन्नयन, सामग्री विकास और संगठनात्मक-संबंधित नागरिक कार्यों से संबंधित खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इस योजना की प्रमुख प्राथमिकता घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों दर्शकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का विकास है। यह अधिक चैनलों को समायोजित करने के लिए DTH प्लेटफॉर्म की क्षमता को बेहतर करके विविध सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। परियोजना के एक हिस्से के रूप में, OB वैन खरीदी जाएंगी और इससे HD में सामग्री तैयार करने के लिए डीडी और आकाशवाणी स्टूडियो का डिजिटल उन्नयन किया जाएगा। सार्वजनिक प्रसारण के दायरे को बढ़ाने के अलावा, इस परियोजना में विनिर्माण के माध्यम से अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की भी क्षमता है और यह प्रसारण उपकरणों की आपूर्ति और स्थापना से संबंधित सेवाएं प्रदान करेगी।'
इन सब के अलावा, सरकार ने सुदूर आदिवासी क्षेत्रों, सीमावर्ती क्षेत्रों और अन्य आकांक्षी जिलों में आठ लाख DD फ्री डिश DTH सेट-टॉप बॉक्स (DTB) वितरित करने का भी निर्णय लिया है। इससे देश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी तक आकाशवाणी के FM कवरेज का विस्तार होगा। बता दें कि दूरदर्शन वर्तमान में 28 क्षेत्रीय चैनलों सहित 36 टीवी स्टेशन चलाता है, जबकि आकाशवाणी 500 से अधिक प्रसारण स्थानों पर सेवा प्रदान करता है।