Moto E13: 7000 से कम कीमत पर मोटो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, सस्ते फोन में मिल रहे ये शानदार फीचर्स
भारत में मोटो ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto E13 लॉन्च कर दिया है। Moto E13 फोन को ऑक्टा-कोर यूनिसिक T606 चिपसेट और 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया है।;
Moto E13 launched in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में एक नया बजट फोन (budget phone) Moto E13 लॉन्च किया है। मोटो ने स्मार्टफोन को खास तौर पर एंट्री-लेवल ग्राहकों के डिजाइन किया है। अगर आप बेसिक यूज के स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो Moto E13 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। Moto E13 को दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
मोटो E13 की भारत में कीमत (Moto E13 price in India)
मोटो ई13 की कीमत 2GB + 64GB मॉडल के लिए 6999 रुपये और 4GB + 64GB मॉडल के लिए 7999 रुपये है। फोन कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। फोन की बिक्री 15 फरवरी 2023 से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला वेबसाइट्स, JMD स्टोर्स और देश भर के 1700+ MJS स्टोर्स पर होगी।
मोटो E13 की स्पेसिफिकेशन (Moto E13 Specifications)
Moto E13 6.5-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 576Hz टच सैंपलिंग रेट, 89.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। हैंडसेट ARM Mali-G57 MP1 GPU, 2GB/4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ यूनिसोक टी606 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन Android 13 (Go Edition) आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
मोटो E13 का कैमरा और बैटरी (Moto E13 camera and battery)
Moto E13 में LED फ्लैश के साथ 13MP का सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा है। Moto E13 का माप 164.19 x 74.95 x 8.47 मिमी और वजन 179.5 ग्राम है। फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक मिलती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए 4 जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।