Moto के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स

अगर आप एक बजट स्मार्ट फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो मोटोरोला आपके लिए दो शानदार ऑप्शन लेकर आया है। मोटोरोला ने Moto G13 और Moto G23 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।;

Update: 2023-01-25 08:32 GMT

Moto G13, Moto G23 Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने ग्लोबल मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन (smartphones) पेश किए हैं। इन बजट स्मार्टफोन (budget smartphones) को Moto G13 और Moto G23 नाम से लॉन्च किया गया है। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में दोनों स्मार्टफोन तकरीबन एक जैसे ही हैं। मोटो के लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन (Moto latest smartphones) शानदार डिजाइन, बड़े IPS पैनल, हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट, ऑक्टा-कोर चिपसेट, बड़ा बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग सहित अन्य कई फीचर्स के साथ हैं।

Moto G13 और Moto G23 में फ्लैट साइड डिज़ाइन और रियर में स्क्वायरिश कैमरा आइलैंड है। दोनों स्मार्टफोन सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट के साथ आते हैं। डिवाइस HD+ स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़े 6.5-inch IPS LCD को स्पोर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC द्वारा संचालित हैं।


Moto G13 और Moto G23 की स्पेसिफिकेशन (Moto G13 Moto G23 Specifications)

Moto के G13 और G23 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा है। हालांकि, ये अलग-अलग सेल्फी सेंसर के साथ आते हैं। Moto G13 में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि Moto G23 में 16MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर है। Moto G13 और Moto G23 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस हैं। Moto G23 के 30W फास्ट चार्जिंग सिस्टम की तुलना में Moto G13 को धीमी 20W फास्ट चार्जिंग मिलती है।


Moto G13 और Moto G23 की कीमत (Moto G13 and Moto G23 Price)

Moto G13 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 179 (15900 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को मैट चारकोल, ब्लू लैवेंडर और रोज़ गोल्ड रंगों में पेश किया गया है। Moto G23 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट EUR 199 (17600 रुपये) में आता है। डिवाइस मैट चारकोल, पर्ल व्हाइट और स्टील ब्लू कलर में उपलब्ध है। 

Tags:    

Similar News