Moto G54 5G: मोटोरोला ने लॉन्च किया G54 5G स्मार्टफोन, बजट सेगमेंट में कमाल के फीचर्स

Moto G54 5G Phone: मोटोरोला आज अपने उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, मोटोरोला भारत में आज Moto G54 5G फोन लॉंन्च करने जा रहा है। इस सस्ते फोन के फीचर्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2023-09-06 07:42 GMT

Motorola आज अपने उपभोक्ताओं के लिए मार्केट में नया फोन लॉंन्च करने जा रहा है। यह फोन का नाम Moto G54 5G है। इसकी लॉन्चिंग बुधवार दोपहर यानी की आज 12 बजे फ्लिपकार्ड पर होने वाली है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं। Moto G54 5G फोन आज दोपहर के बाद फ्लिपकार्ड पर उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन, भारत में अभी तक यह फोन नहीं आया था। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक Motorola का नया फोन पर्ल ब्लू, मिडनाइट ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आपको मिलेगा। आप अपने पसंद के कलर का फोन खरीद सकते हैं। 

ब्लर फोटो से मिलेगा छुटकारा

जानकारी के मुताबिक, नया फोन स्लीक, स्टाइलिख , 3D और एक्रीलिक ग्लास डिजाइन इस फोन के लुक में चार चांद लगा रहे हैं। यह फोन सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है, जो कि 12 जीबी, 256जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIC मिलेगा, जिससे ब्लर फोटे से छुटकारा मिलेगा। आपको पता होगा कि जब आप फोटो खींचते हैं, तो आपका हैंड मूव कर जाता है, तो फोटो ब्लर हो जाती है। अब इस फोन में इस तरह की दिक्कत का सामना आपको नहीं करना होगा। आप इस फोन से बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं।

जानें क्या है कीमत

इसके साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का मैक्रो विजन डेप्थ कैमरा और बेहतरीन सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे आप सेल्फी में भी खूबसूरत फोटो खींच सकते हैं। इस फोन में पावर के लिए 6000 mAh की बैटरी है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस फोन में अटमॉस और मोटो स्पेशल साउंड मिलेगा। इसके अलावा ये फोन एंड्रायड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फ्रिंगरप्रिंट सेंसर भी है। अगर इस फोन के कीमत की बात करें तो मोटो G54 5G फोन की कीमत के हिसाब से 12,500 रूपये बनते हैं। इसका मतलब साफ है कि फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: OnePlus टेबलेट की दुनिया में मचाएगा गदर, लॉन्च होगा सबसे सस्ता

Similar News