Maruti Alto K10 2022: सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो का नया मॉडल लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सभी डिटेल्स

मारुती सुजुकी ने अपनी पॉपुलर और सबसे अधिक बिकने वाली कार ऑल्टो का अपडेटेड वर्जन ऑल्टो K-10 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ऑल्टो भारत में बिकने वाली सबसे अधिक कार है, यही कारण है कि ग्राहक इस कार के लॉन्च का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस रिपोर्ट में हम आपको ऑल्टो के-10 से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।;

Update: 2022-08-18 08:56 GMT

Maruti Alto K10 2022 launched: ऑल्टो मारुति की ही नहीं बल्कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मारुति ने अपनी पॉपुलर कार के-10 (K-10) का अपडेटेड वर्जन आज गुरुवार के दिन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस कार की एक्स शोरुम कीमत 3.99 लाख से लेकर 5.83 लाख रुपए तक रखी है। मारुती की हैचबैक कार ऑल्टो के-10 का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था। अगस्त महीने की शुरुआत में कंपनी की ओर से ऑल्टो K10 की 11 हजार रुपए में प्री-बुकिंग शुरु कर दी थी। कंपनी ऑल्टो के-10 को ऑल्टो 800 के साथ ही बाजार में बेचेगी। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑल्टो कार (Alto car) साल 2000 से मार्केट में है। कंपनी साल 2022 तक ऑल्टो कार की 3 लाख यूनिट्स को बेच चुकी हैं।

Alto K10 का इंजन (Engine of Alto K10)

मारुति की नई Alto K10 में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो 66 bhp की पावर और 89 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। साथ ही कार में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नॉलजी के साथ 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स लगे हैं। यह कार ऑल्टो का अब तक का सबसे बड़ा साइज होगा। इसकी लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490 mm और ऊंचाई 1,520 mm है।

Alto K10 के फीचर्स (Features of Alto K10)

मारुति की ओर से ऑल्टो K10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो गाड़ी में सिंगल-पीस ग्रिल, एक नया बम्पर, स्वेप्टबैक हैलोजन हेडलैम्प्स और पीछे की तरफ को एक नया बम्पर, स्क्वायर टेल लाइट और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप लगाया गया है। ऑल्टो के-10 में 10 में 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिल्वर एक्सेंट, ब्लैक इंटीरियर थीम और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। कार के साथ डुअल एयरबैग, पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम, ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट जैसे 15 सेफ्टी फीचर्स आते हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के वैरियंट (Variants of Maruti Suzuki Alto K10)

मारुति सुजुकी की ओर से अपनी नई कार ऑल्टो K10 को 8 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ लॉन्च किया हैं। 8 मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में STD, STD(O), LXI, LXI(O), VXI, VXI(O), VXI+ and VXI+(O) शामिल हैं। जबकि VXI, VXI(O), VXI+ और VXI+(O) ऑल्टो के-10 के ऑटोमैटिक वैरिएंट हैं। ऑल्टो के इन 12 वैरियंट में आपको वाइट, सिल्वर, ग्रे, गोल्ड, ब्लू और रेड जैसे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Tags:    

Similar News