आज ही निपटा लें बैंक और LPG बुकिंग समेत कई बड़े काम, 01 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बदलाव...
साल के आखिरी महीने (year 2021 last month) में होने जा रहे बदलाव अब हमारी जेब पर खास असर कर सकते हैं। इसमें बैंक (Bank), एलपीजी गैस बुकिंग (LPG Gas Booking) समेत कई नए बदलाव किए गए हैं, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...;
ज्यादातर हर महीने सरकार (Government) द्वारा कुछ न कुछ बदलाव किए जाते हैं। वहीं, इस नवंबर महीने के खत्म होते ही नए बदलावों का ऐलान हो गया है। ये नए बदलाव 01 दिसंबर (December) से लागू हो जाएंगे। जिसमें महंगाई ने ही पहली बाजी मारी है। साल के आखिरी महीने (year 2021 last month) में होने जा रहे बदलाव अब हमारी जेब पर खास असर कर सकते हैं। इसमें बैंक (Bank), एलपीजी गैस बुकिंग (LPG Gas Booking) समेत कई नए बदलाव किए गए हैं, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा झटका
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के ग्राहक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) यूजर्स के लिए हैरानी की खबर है। दरअसल, अगले महीने के 01 तारीख से एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूज करना काफी महंगा लग सकता है। एसबीआई 01 दिसंबर से अपने क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों से हर खरीदारी पर 99 रुपये का प्रोसेसिंग चार्ज और टैक्स ले रहा है। ऐसे में अब आप जब भी क्रेडिय कार्ड से कुछ खरीदारी करेंगे और ईएमआई के तौर पर लेने-देन करेंगे तो आपको टैक्स और 99 रुपये का अलग से प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा।
1 रुपये की माचिस हुई मंहगी
काफी सालों से 1 रुपये में बिकने वाली माचिस अब 2 रुपये में मिलेगी। 14 सालों के बाद माचिस की डिब्बी के दाम बढ़ाने जा रहे हैं। 01 दिसंबर से अब माचिस 2 रुपये में मिलेगी। दरअसल, माचिस बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे मालों की कीमत भी अब बढ़ गई हैं, ऐसे में साल 2007 के बाद अब माचिस की कीमत बढ़ाई गई है।
PNB ग्राहकों को तगड़ा झटका
भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने 01 दिसंबर से बदलाव किए है। ऐसे में उनके ग्राहकों को झटका लग सकता है। दरअसल, सेविंग्स अकाउंट में मिलने वाले ब्याज में अब बैंक द्वारा कटौती की जाएगी। इस ब्याज दरों को 2.90 प्रतिशत से कम कर 2.80 प्रतिशत कर दिया गया है।
सिलेंडर हो सकता है सस्ता
एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमत में आपको राहत मिल सकती है। उम्मीद है कि अगले महीने सरकारी तेल कंपनियां 01 दिसंबर को सिलेंडर के दाम कम कर सकती है। बता दें कि अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट देखने को मिला है जिसके बाद कच्चे तेल की कीमत में काफी ज्यादा कमी आई है। ऐसे में भारत में भी सिलेंडर की कीमत कम हो सकती है।
यूऐएन को आधार से लिंक करना जरुरी
30 नवंबर तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UNA) को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है। वहीं, अगर आपने इसे आधार से लिंक नहीं किया तो आपको कंपनी की ओर से आने वाले योगदान में समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा आप ईपीएफ अकाउंट से पैसे भी निकाल सकेंगे।