Gmail New Update: जीमेल ऐप पर आ रहा नया अपडेट, अब सेकंड में हो जाएगा ये काम

gmail select all option updates news: जीमेल ऐप के एंड्राएड बीटा वर्जन में नया अपडेट आया है। इस अपडेट के आने से जीमेल में आए मैसेज को डिलीट करने के लिए अब आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। बस आप कुछ सेकंड में आप एक साथ कई मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस नए अपडेट के बारे में जानने के लिए पूरी खबर को पढ़िए...;

Update: 2023-09-13 11:49 GMT

Gmail select all option updates: अगर आप स्मार्टफोन का यूज करते हैं, तो आपके पास gmail अकाउंट जरूर होगा, जिससे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट बनाए होंगे। इसके अलावा आप gmail के जरिये कई रिज्यूमे या संदेश भी भेजते हैं। लगातार मेल और सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन आने से आपके जीमेल का स्टोरेज भरने लगता है। ऐसे में आपको मेल से 50-50 मेल को डिलीट करना पड़ता है। लेकिऩ अब आपको जीमेल में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाला है, जिससे आप एक साथ 50 से ज्यादा मेल को डिलीट कर सकते हैं, तो चलिए अब जान लेते हैं कि जीमेल में आपको क्या बदलाव देखने को मिलेगा...

जीमेल ऐप के एंड्राएड बीटा वर्जन में नया अपडेट

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अब आपको gmail में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल जीमेल ऐप के एंड्राएड बीटा वर्जन में नया अपडेट देखने को मिला है। इसमें आपको 'Select All' का ऑप्शन देखने को मिल रहा है। इससे आपको एक साथ 50 से ज्यादा मेल के मैसेज को आसानी से सलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। हालांकि इस मेल से जहां आपको एक साथ ज्यादा मेल को सेलेक्ट करने का फायदा मिल रहा है, तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं।

नए अपडेट के फायदे और नुकसान

नए अपडेट में एक साथ 'Select All' के ऑप्शन हैं, जिससे आप एक साथ सारी मेल को डिलीट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके जरूरी मेल्स भी डिलीट हो जाएंगे। अगर आप एक साथ कई मेल को डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो आप 'Deselect All' कर सकते हैं। इससे सारे मेल्स डिसेलेक्ट हो जाते हैं। जब भी आप 'Select All' करें तो सबसे पहले आप जरूरी मेल चेक कर लें। तभी 'Select All' करें। इससे आपकी जरूरी मेल सुरक्षित रहेगी। फिलहाल ये अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि iOS में ये अपडेट आएगा या नहीं। ये फीचर कबतक एड्रॉए ऐप में आएगा, इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसके अलावा मीडिया में यह भी खबर चल रही है कि अब आपको जीमेल में भी इमोजी से रिएक्ट करने का ऑप्शन मिलने वाला है।

ये भी पढे़ं:- Google के Chrome Browser पर बड़ा खुलासा, अमेरिकी न्याय विभाग ने ठोंका केस

Tags:    

Similar News