R15 इंजन के साथ Yamaha ने पेश किया नया X Force स्कूटर, जानिए फीचर्स, कीमत और...
इन लाइट्स में स्मोक्ड वाइजर लगे होते हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। साथ ही, Aerox 155 के विपरीत, इसमें एक लंबा फुटबोर्ड मिलता है, जो इसे अधिक लेग रूम और स्टोरेज बनाता है। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो, एक्स-फोर्स में एलईडी लाइटिंग दी गई है और यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मिलता है।;
Yamaha X-Force स्कूटर को जापान की मार्केट में पेश किया जा चुका है। ये Aerox 155 का दूसरा रूप है, जो भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद है। X-Force के मैकेनिकल फीचर्स और इक्विप्मेन्ट X-Force की तरह हैं। वहीं इस नए स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की कोई संभावना नहीं है। Yamaha के इस नए स्कूटर में यूजर्स को LED हेडलैंप सेटअप मिलता है।
इन लाइट्स में स्मोक्ड वाइजर लगे होते हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। साथ ही, Aerox 155 के विपरीत, इसमें एक लंबा फुटबोर्ड मिलता है, जो इसे अधिक लेग रूम और स्टोरेज बनाता है। अगर बात करें इसके फीचर्स की तो, एक्स-फोर्स में एलईडी लाइटिंग दी गई है और यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी इसमें मिलता है।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। उपयोगकर्ताओं अपने स्मार्टफोन को एलसीडी क्लस्टर से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल तथा एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स को लाभ ले सकते है। साथ ही स्कूटर पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में 267mm का फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के सेफ्टी किट के साथ 230mm रियर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।
X-Force को जापान में 3,96,000 जापानी येन यानी लगभग 2.30 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसकी की कीमत भारत में बिकने वाले Aerox 155 के मुकाबले काफी ज्यादा है। हालांकि भारत में इसके लॉन्च होने की संभावना नहीं है, क्योंकि कंपनी यहां पहले से ही Aerox 155 बेच रही है।