PHOTOS: नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तस्वीरें की शेयर, आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बड़ी बात
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले खंड का 12 फरवरी के दिन शुभारंभ होने जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे की नई तस्वीरें साझा की हैं।;
Delhi-Mumbai Expressway Photos: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत कल यानी 12 फरवरी से होने जा रही है। यह देश का सबसे लंबा (1386 किलोमीटर) एक्सप्रेसवे होगा। राजधानी दिल्ली से लोग मात्र 12 घंटे में मायानगरी मुंबई पहुंच सकेंगे।
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की अपडेट्स और फोटोज साझा करते रहते हैं। बीते दिन ही नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे की ताजा तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे के दिल्ली से राजस्थान खंड का 12 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे के पहले खंड की शुरुआत होने के साथ ही 228 किलोमीटर का सफर मात्र 2 घंटे में तय किया जा सकेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1386 किलोमीटर होगी। यह राष्ट्रीय राजधानी को देश की राजधानी के साथ जोड़ने का काम करेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।
हाल में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि आपने हमें याद दिलाया है कि बुनियादी ढांचा उबाऊ नहीं है, यह जादुई हो सकता है। मैं दिन में इस एक्सप्रेसवे-नहीं, ड्रीमवे में ड्राइव करने की योजना बना रहा था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं एक नाइट क्रूज की योजना बनाऊंगा।