Horn Challan: बाइक-स्कूटी वाले हो जाइए सावधान, अब हॉर्न बजाने पर कटेगा इतने का चालान
सड़क पर यातायात की व्यवस्था (traffic system) को बेहतर करने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। आपका भी कई बार हैलमेट नहीं पहनने (not wearing helmet), दस्तावेज पूरे नहीं होने, रेड लाइट जंप (red light jumping) करने और भी अन्य कारणों के चलते चालान कटा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्न बजाने के कारण भी आपका चालान कट सकता है।;
Horn Challan rule: सड़क पर यातायात की व्यवस्था (traffic system) को बेहतर करने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस नियमों (Traffic police rules) का पालन नहीं करने वाले चालकों का चालान करती हैं। आपका भी कई बार हैलमेट नहीं पहनने (not wearing helmet), दस्तावेज पूरे नहीं होने, रेड लाइट जंप (red light jumping) करने और भी अन्य कारणों के चलते चालान कटा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्न बजाने के कारण भी आपका चालान कट सकता है।
ट्रैफिक नियमों (traffic rule) के अनुसार, हॉर्न बजाने पर भी चालान कट सकता है। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं की कही भी हॉर्न बजाने के कारण आपका चालान कट जाए। दरअसल ट्रैफिक नियमों में कुछ विशेष स्थानों पर हॉर्न बजाने के ऊपर चालान कटने का नियम हैं। ऐसे जगहों को नो हॉर्न जोन कहा जाता हैं। आपने भी कई बार देखा होगी कि स्कूल-कॉलेजों, हॉस्पिटल और अन्य प्लेसों पर नो हॉर्न का बोल्ड भी लगा रहता है। ना हॉर्न प्लेस में अगर आप हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं तो ट्रैफिक नियमों के अनुसार आपके ऊपर कार्यवाई भी हो सकती है। यहां तक की आपका हजारों रुपए का चालान भी कट सकता है। यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि स्कूल व हॉस्पिटल जैसे संवेदनशील जगहों पर हॉर्न बजाने की वजह से व्यवधान उत्पन्न न हो। आगे से आप भी नो हॉर्न वाले जोन में हॉर्न बजाने से पहले यह नियम जरुर याद कर लीजिएगा। वरना आपका भी चालान कटना तय है।
हॉर्न बजाने के कारण होने वाले नुकसान
भारत के सड़कों पर गाड़ियों की संख्या काफी अधिक है। गाड़ियों में बजने वाले हॉर्न देश में ध्वनि प्रदूषण का प्रमुख कारणों में से एक हैं। सरकार ने भी बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए नो हॉर्न प्लेस का नियम बनाया है। बेवजह हॉर्न बजाने के कारण कई तरह की परेशानियां भी सामने आती है। विदेशों के कई शहरों में तो हॉर्न बजाने के कारण जुर्माना होने के साथ ही जेल की रोटी भी खानी पड़ सकती है।