1 नवंबर से होंगे ये 4 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
नया महीने अपने साथ कई तरह के बदलाव लेकर आता है। 2 दिन के बाद नवंबर का महीना शुरू होने वाला है। नवंबर की शुरुआत के साथ ही कई बदलाव भी होंगे।;
Changes from 1st November: अगले 2 दिन के बाद अक्टूबर (October) का महीना खत्म हो जाएगा। नये महीने की शुरुआत के साथ ही नियमों में बदलाव ( Rule Changes) देखने को मिलता है। नवंबर आने से भी नियमों (November Changes) में फेरबदल होगा, जिनका सीधा असर आपकी और हमारी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हमें होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी हो। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कि नवंबर की शुरुआत के साथ क्या-क्या बदलाव (Changes from 1st November) होंगे।
1. भारतीय रेलवे की समय सारणी में बदलाव
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की नई समय सारणी के मुताबिक, आगामी 1 नवंबर से कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदल जाएगा। रेलवे ने 13 हजार यात्री ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़ी के समय में बदलाव किया है। ऐसे में नवंबर के महीने में ट्रेन की यात्रा के लिए निकलने से पहले समय सारणी जरूर चेक कर लें। बता दें कि पहले यह बदलाव 1 अक्टूबर के दिन से लागू होने वाला था, लेकिन अब 1 नवंबर से नई समय सारणी के अनुसार ट्रेनों का संचालन होगा।
2. गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinders) की नई कीमतें जारी की जाती हैं। ऐसे में 1 नवंबर के दिन LPG गैस सिलेंडर के रेट में बदलाव होने की प्रबल संभावना है। 14 किलो वाले घरेलू गैस के साथ ही 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत भी बदल सकती है।
3. दिल्ली में बिजली सब्सिडी
नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही दिल्लीवासियों को बिजली पर सब्सिडी (Electricity Subsidy) मिलना बंद हो जाएगी। अब लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली के लिए अनिवार्य रुप से रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 रखी गई है।
4. गैस बुकिंग से जुड़ा बदलाव
नवंबर की पहली तारीख से गैस बुकिंग को लेकर भी एक नया नियम आने वाला है। इसके तहत गैस बुकिंग (Gas Booking) करते समय ग्राहक के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। सिलेंडर डिलीवरी के समय पर डिलीवरी बॉय को यह ओटीपी बताना होगा। ओटीपी का मेल होने पर ही सिलेंडर डिलीवर होगा।