भूलकर भी न करें ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर से ये 4 काम, वरना...

क्या आप जानते हैं कि ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप इस पर कुछ कामों को करते हैं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है?;

Update: 2022-04-08 06:40 GMT

आज के समय में ज्यादातर ऑफिस में लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर (Computer) का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी की ओर से अपने स्टाफ को लैपटॉप या कंप्यूटर (Office Computer) में से कोई भी एक दिया जाता है, जिसमें वो अपने काम करते हैं। कई ऐसे भी ऑफिस हैं जो अपने कर्मचारियों को घर के लिए भी लैपटॉप देती है, जिससे वो वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर सके। क्या आप जानते हैं कि ऑफिस की ओर से दिया जाने वाला लैपटॉप (Office Laptop) या कंप्यूटर का इस्तेमाल केवल काम के लिए ही करना चाहिए? अगर ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर ये काम करते हैं तो आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है? 

आपको बता दें कि ऑफिस द्वारा दिए जा रहे लैपटॉप या कंप्यूटर में आईपी एड्रेस होता है जो यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की गई सभी जानकारियों को प्रदान कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको ऑफिस की ओर से लैपटॉप दिया गया है तो उसमें ऐसे हिडन ऐप्स हो सकते हैं जो यूजर्स की पल-पल की खबर रखते हैं। मतलब ये हुआ कि उन ऐप्स के जरिए ऑफिस के कर्मचारी के बारे में पता चल सकता है कि उसने लैपटॉप पर क्या-क्या काम किया है या वो लैपटॉप का इस्तेमाल किस चीज के लिए कर रहा है। आइए आपको ऐसे 4 काम बताते हैं जिन्हें भूलकर भी ऑफिस के सिस्टम पर नहीं करना चाहिए...

Don't do these works while using office computer or laptop

1. निजी फाइल्स या डॉक्युमेंट्स

कभी भी अपनी कंपनी के लैपटॉप या कंप्यूटर पर निजी फाइलों या डॉक्युमेंट्स को सेव न करें। अगर जानें-अनजाने में ये आपसे सिस्टम भी रह गए तो लीक होने की संभावना रहती है। 

2. दूसरी जगह जॉब सर्च करना

अपने ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर कभी भी जॉब सर्च न करें। इससे आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। अगर आप जॉब सर्च करना चाहते हैं तो अपने फोन या फिर घर के लैपटॉप आदि सिस्टम पर सर्च कर सकते हैं। 

3. ऑनलाइन शॉपिंग

भूलकर भी अपने ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग न करें। इसके लिए अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

4. सोशल मीडिया या अन्य साइटों का इस्तेमाल

ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर केवल काम संबंधित चीजों को सर्च करें। सोशल मीडिया या किसी अन्य साइट पर लॉग इन न करें। ध्यान रहे कि अगर आप लॉग इन करते हैं तो पासवर्ड आईडी को सेव न करें। इससे आपकी पर्सनल जानकारियां लीक हो सकती है। अगर आपको इस्तेमाल करना है तो incognito का इस्तेमाल करें।

Tags:    

Similar News