Ola के 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स की डिटेल्स

लोकप्रिय इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में मौजूदा एस1 और एस1 एयर मॉडल के नए ट्रिम्स की घोषणा की है।;

Update: 2023-02-12 13:22 GMT

Ola S1 S1 Air New Variants Launched: भारतीय ऑटो मार्केट में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ई-स्कूटर सेगमेंट में ओला रिकॉर्ड बिक्री कर रही है। शानदार रिस्पांस मिलने के बाद अब ओला ने भारत में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया और अपडेटेड वैरिएंट लॉन्च किया है। साथ में ओला एस1 एयर वैरिएंट का नया ट्रिम्स भी पेश किया गया है। ग्राहकों को मार्च से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी।

Ola S1 का नया वैरिएंट, बैटरी और रेंज

नया Ola S1 वैरिएंट 8.5 kW मोटर के साथ जोड़ी गई 2kWh की बैटरी के साथ आता है। स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 91 किमी की रेंज देता है। Ola S1 के नए वैरिएंट की कीमत 99999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्कूटर को गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, मार्शमैलो, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट कलर शेड्स के साथ पेश किया जाएगा।

Ola S1 Air के नए वैरिएंट की कीमत, बैटरी और रेंज

ओला की किफायती रेंज के सभी नए वैरिएंट ओला एस1 एयर में 2kWh, 3kWh और 4kWh तीन बैटरी पैक हैं। 2kWh बैटरी वाला बेस ट्रिम 85 किमी रेंज, 3kWh बैटरी वाला मिड ट्रिम 125 किमी रेंज और 4kWh के साथ टॉप एंड ट्रिम 165 किमी की रेंज प्रदान करता है। ओला एस1 एयर कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलीन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर सहित डुअल टोन कलर शेड्स में उपलब्ध होगा। 2 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत 84999 रुपये (एक्स-शोरूम), 3 kWh की कीमत 99999 रुपये (एक्स-शोरूम) जबकि 4 kWh की कीमत 109999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Tags:    

Similar News