लॉन्च से पहले Ola इलेक्ट्रिक कार की फोटोज हुई लीक, कातिलाना लुक आया सामने
Ola अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके आने वाली कार की फोटो लीक हो गई है। हालांकि इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। आइए यहां जानते हैं इसकी पूरी डिटेल...;
ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन पेटेंट की फोटो से लीक हो गई है। हम इस खबर में आपको बताएंगे कि कार का संभावित डिजाइन कैसा हो सकता है और इसमें किस तरह के फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है।
Ola अब अपना इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन लीक हो गई है। इस खबर के मुताबिक हम आपको इसके संभावित डिजाइन और इसके लॉन्च की अनुमानित डेट बताएंगे। इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ मार्केट में धूम मचा रहा है।
ओला करेगा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री
Ola इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के सेगमेंट में धूम मचाने के बाद अब इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला की कार का डिजाइन लीक हो चुका है। यह जानकारी कार के पेटेंट इमेज से सामने आई है।
क्या हो सकता है खास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार को 500 किलोमीटर की रेंज में उतारा जा सकता है। ओला की इस इलेक्ट्रिक कार में 70 से 80 Kwh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें दमदार मोटर के आने की उम्मीद की जा सकती है, जिससे यह जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड सेकेंडो में हासिल कर सके। इस इलेक्ट्रिक कार से काफी शानदार फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है। यह मार्केट में आने के बाद कई सारी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकती है।
Also Read: Realme 11 Pro 5G की सेल आज से शुरू, मिल रहा इतना डिस्काउंट
कैसा होगा संभावित डिजाइन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कार की फोटो को ओला की कार बताया जा रहा है। वह देखने में टेस्ला और किआ की इलेक्ट्रिक कारों से काफी मेल खाती है। इस कार के बॉडी पैनल्स को गोलाकार में बनाया गया है और यह देखने में काफी सॉफ्ट टच फील कराती है। इसकी हेडलाइट्स को काफी पतला रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक कार लुक एसयूवी की तरह होगा। हालांकि, इस फोटो को इसका कॉन्सेप्ट मॉडल माना जा सकता है। कार के प्रोडक्शन में आने तक इसके डिजाइन में बदलाव भी हो सकते हैं।
कब तक आएगी मार्केट में
अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी ओला की ओर से इस फोटो को लेकर साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 2024 तक बाजार में उतारा जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कीमत अन्य लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले काफी कम हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 20 लाख रुपये के ऊपर हो सकती है।