OLA Layoffs: अब ओला में चली छंटनी की तलवार, 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ऑनलाइन कैब बुकिंग कंपनी ओला ने अपनी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।;

Update: 2023-01-13 11:23 GMT

टेक और ई-कॉमर्स कंपनियों के बाद अब बेंगलुरु बेस्ड ऑनलाइन कैब बुकिंग (online cab booking) कंपनी ओला (Ola) ने अपनी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। साथ ही, कंपनी अपने कई अन्य वर्टिकल को भी बंद कर रही है। ओला ने पिछले साल सितंबर में छंटनी करने के संकेत दिए थे।

IANS की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि ओला ने अपने टेक और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है। छंटनी का असर ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज के वर्टिकल में हुआ है। कंपनी के करीबी सूत्रों ने बताया कि ओला छंटनी की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हुई है। जिन कर्मचारियों की छंटनी हो रही है, उन्हें नोटिस पीरियड के तहत सेवरेंस पैकेज दिया जा रहा है।

ओला के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए समय-समय पर टीमों में बदलाव किया जाता है। कंपनी के भीतर रीस्ट्रक्चरिंग के तहत छंटनी की जा रही है। हालांकि छंटनी का असर हायरिंग पर नहीं पड़ेगा। इंजीनियरिंग और डिजाइन सेक्शन में हायरिंग जारी है और सीनियर पदों पर भी आने वाले समय में भर्ती होगी।

कर्मचारियों की एक बड़ी छंटनी के साथ ही कंपनी ने इंफोटेनमेंट सेवा ओला प्ले, यूजड कार बाज़ार ओला कार्स और क्विक कॉमर्स ओला डैश सहित कई प्रभागों को भी बंद कर दिया। ओला ने नव बैंकिंग फर्म एवेल फाइनेंस को भी बंद कर दिया। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एवेल फाइनेंस का ओला मनी के साथ विलय होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत की पॉपुलर कैब एग्रीगेटर्स में से एक ओला अब ईवी कैब सर्विस मार्केट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओला अब भारत में अपनी ईवी कैब सेवाओं के रोलआउट को पूरा कर रही है।

Tags:    

Similar News