इंतजार खत्म! OnePlus 11 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग, 16GB RAM और बहुत कुछ
फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G लॉन्च हो चुका है। फोन को शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। आगे पढ़िये डिटेल्स...;
OnePlus 11 5G: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G लॉन्च हो चुका है। डिवाइस के पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा आइलैंड के साथ एक नए डिजाइन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन में नई चिप, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM, 100W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। आइए आगे आपको वनप्लस 11 प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन की डिटेल्स बताते हैं।
कंपनी ने फिलहाल OnePlus 11 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। वहीं, डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। 9 जनवरी से डिलीवरी शुरू होगी। OnePlus 11 को 7 फरवरी की शाम 7:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को एमरेल्ड ग्रीन और वोल्कैनिट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
OnePlus 11 स्मार्टफोन की कीमत (OnePlus 11 smartphone price)
OnePlus 11: 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 3999 (48100 रुपये)।
OnePlus 11: 16GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 4399 (52900 रुपये)।
OnePlus 11: 16GB + 512GB वैरिएंट के लिए CNY 4899 (58900 रुपये)।
OnePlus 11 की स्पेसिफिकेशन (OnePlus 11 Specification)
वनप्लस 11 में 3216 x 1440 पिक्सल के Quad-HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7-inch का पंच-होल डिस्प्ले है। यह LTPO 3.0 सपोर्ट वाला सैमसंग E4 AMOLED पैनल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। डिवाइस में Hasselblad द्वारा ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा सिस्टम OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 मेन लेंस है और फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर, 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। गेमिंग के लिए कूलिंग सिस्टम है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ की बैटरी है। चार्जिंग और म्यूजिक के लिए यूएसबी Type-C पोर्ट है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है।