OnePlus ने लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, 5 मिनट में हो जाएगा 50 प्रतिशत तक चार्ज!
OnePlus Ace Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाने वाला फोन पेश किया है। चीनी बाजार में कंपनी ने OnePlus Ace स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।;
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाने वाला फोन पेश किया है। चीनी बाजार में कंपनी ने OnePlus Ace स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। नए डिजाइन, बड़ी स्क्रीन और कैमरे से डिवाइस को एक बेहतरीन लुक दिया गया है। इसमें नया मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स प्रीमियम मिड-रेंज soc है। आइए आपको OnePlus Ace स्मार्टफोन की खासियत और कीमत बताते हैं...
OnePlus Ace Smartphone Specifications
- OnePlus Ace फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है।
- इसका डिस्प्ले FHD + रिजॉल्यूशन समेत 120Hz रिफ्रेश रेट में है।
- इसके अलवा इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 720Hz गेमिंग टच सैंपलिंग रेट सपोर्टर में है।
- ये फोन 100 फीसदी DCI P3 कलर गैमिट,1000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ है।
- फोन के स्क्रीन में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट को टॉप सेंटर में दिया गया है।
- इसमें नया मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-MAX SoC दिया गया है।
- इसमें 12 GB तक LPDDR5 रैम और 512 GB UFS 3.1 स्टोरेज है।
- फोन में ऑनबोर्ड ग्राफिक्स समेत इनगेम फ्रैमरेट्स के लिए स्वतंत्र ग्राफिक्स चिप भी है।
वनप्लस Ace स्मार्टफोन की कीमत
वनप्लस का नया स्मार्टफोन Ace चीन में चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएं फोन 2499 युआन (29,509 रुपये) की कीमत में है। इसका 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 2699 युआन (31,855 रुपये) है। वहीं, 12 GB + 256 GB की कीमत 2999 युआन (35,439 रुपये) है। जबकि, 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 युआन (41,307 रुपये) है।
OnePlus Ace Features & Battery
OnePlus Ace में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं। इसमें डुअल 4G LTE, 5G, ब्लूटूथ 5.2, GPS, वाई-फाई 6E, NFC, चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए USB टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है। बात करें बैटरी की तो इसमें 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्टर में 4,500 mAh की बैटरी है। ये फोन 17 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज हो सकता है।
OnePlus Ace Camera
OnePlus Ace स्मार्टफोन को शानदार कैमरे के साथ पेश किया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ है, जो सैमसंग ISOCELL S5K3P9SP लेंस होगा। इसके बैक में तीन कैमरा सेटअप है, जो 50MP + 8MP + 2MP के साथ है।