OnePlus की सेल हुई शुरू, इन 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

इंडियन मार्केट में 9 साल पूरे होने पर OnePlus ने Community Sale का ऐलान किया है। Amazon पर लाइव इस सेल के दौरान वनपल्स के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही हैं।;

Update: 2022-12-14 06:55 GMT

OnePlus Community Sale: ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर वनप्लस कम्युनिटी सेल (OnePlus Community Sale) शुरू हो चुकी है। सेल के दौरान फोन (phones), टीवी (TV) और कंपनी के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (electronic products) पर बंपर डिस्काउंट (bumper discounts) मिल रहा है। सेल 13 दिसंबर से लाइव हो चुकी है, जोकि 18 दिसंबर तक चलेगी। भारतीय बाजार में वनप्लस के 9 साल पूरे होने की खुशी में सेल का ऐलान किया गया है। आइए आपको OnePlus Community Sale में 5जी स्मार्टफोन की 5 बेस्ट डील्स के बारे में बताते हैं।

OnePlus 10 Pro 5G: बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 66999 रुपये है। हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिवाइस को 5000 रुपये के 7% डिस्काउंट के साथ 61999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके 6000 रुपये और बचा सकते हैं। इसके अलावा आप 22900 रुपये एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं।

OnePlus 10T 5G: इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 49999 रुपये है। ग्राहक इसे ICICI बैंक या फेडरल बैंक कार्ड से भुगतान करके 44999 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 17900 रुपये बचाए जा सकते हैं।

OnePlus Nord 2T 5G: सेल के दौरान करीब 12% के डिस्काउंट पर स्मार्टफोन को वेबसाइट पर 28999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप ICICI बैंक या फेडरल बैंक कार्ड से भुगतान करके अतिरिक्त 3000 रुपये और एक्सचेंज ऑफर के तहत 13400 बचा सकते हैं।

OnePlus 10R 5G: मार्केट में 43999 रुपये में उपलब्ध है। सेल के दौरान इसे 39999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। ICICI बैंक या फेडरल बैंक कार्ड से 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है। इसके अलाव, आपको 13400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलता है।

OnePlus Nord CE2 Lite: यह 5% की छूट के साथ 18999 रुपये में लिस्टेड है। आप ICICI बैंक या फेडरल बैंक कार्ड पर 1500 रुपये की छूट मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 13400 अतिरिक्त बच सकते हैं। 

Tags:    

Similar News