OnePlus ने लॉन्च किया सबसे सस्ते 5G Smartphone, फीचर्स और डिजाइन को देख आप हो जाएंगे दीवाने!
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: एक बार फिर वनप्सल ने अपना नया स्मार्टफोन (OnePlus New Smartphone) लॉन्च किया है, जोकि कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट (OnePlus Nord CE 2 Lite) को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया गया है।;
भारतीय मार्केट में वनप्लस (OnePlus) के कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें से कुछ ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। यूजर्स की मांग को देखते हुए कंपनी भी तरह-तरह के फीचर्स और कीमत के स्मार्टफोन (OnePlus Smartphone) पेश करती रहती है। वहीं, एक बार फिर वनप्सल ने अपना नया स्मार्टफोन (OnePlus New Smartphone) भारत में लॉन्च किया है, जोकि कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट (OnePlus Nord CE 2 Lite) को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया गया है। इसके डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को पसंद आ सकते हैं। Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं...
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Smartphone
वनप्लस का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन नॉर्ड सीई 2 लाइट 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। ये फोन Realme 9 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन को टक्कर देगा। वनप्लस का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Nord CE 2 के जैसे डिजाइन में ही आता है। Nord CE 2 Lite 5G के कैमरे का डिजाइन द्वीप के चारों ओर एक पैटर्न वाला है। पंच होल डिस्प्ल सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 6.59 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Specifications
OnePlus Nord CE 2 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC का इस्तेमाल किया गया है। ये Adreno 619 GPU समेत 6nm प्रक्रिया पर आधारित फोन है, जो एक ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इसे दो रैम वेरिएंट 6GB और 8GB में पेश किया गया है, जबकि दोनों में स्टोरेज 128GB ही है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Price In India
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की बिक्री 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू है। आप इसे वनप्लस के अलावा अमेजन, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमक 21,999 रुपये है। OnePlus Nord CE 2 Lite दो कलर ब्लू टाइड और ब्लैक डस्क ऑप्शन के साथ आता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Battery & Camera
OnePlus Nord CE 2 Lite में 5,000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। बात करें अगर कैमरे की तो इसके बैक में AI ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जो 64MP + 2MP + 4 कैमरा व्यूअर है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16MP के साथ है।