ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart ने शुरू किया क्वीज, जवाब देने पर 5 हजार रुपये से लेकर डिस्काउंट वाउचर जीतने का बेहतरीन मौका

ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अलग अलग समय और अलग ऑफर के साथ अपने यूजर्स को लुभाने के लिए शुरू किया क्विज प्रोग्राम।;

Update: 2021-06-08 06:10 GMT

कोरोना महामारी लहर की दूसरी लहर के बीच मॉल से लेकर मार्केट तक बंद होने पर ज्यादातर लोग ई कॉमर्स साइटों से ही जरूरत का सामान ले रहे हैं। ऐसे में अब आप शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से कैश से लेकर डिस्काउंट और कूपन प्राइज भी जीत सकते हैं, जी हां यह क्विज प्रोग्राम दोनों कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू किया है। इतना ही नहीं दोनों पर क्विज का समय, सवाल और इनाम भी अलग है।

दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपने ग्राहकों और यूजर्स के लिए (Quiz Program) क्विज प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें उन्हें कैश के साथ ही तमाम डिस्काउंट और शॉपिंग कूपन मिलेंगे। फ्लिपकार्ट ने अपने क्विज का नाम डेली ट्रिविया (Daily Trivia) रखा है। यह रात 12 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। जिसमें पांच डेली इवेंट और जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स के 5 सावल पूछें जाएंगे। इनका जवाब देने पर यूजर्स को डिस्काउंट कूपन से लेकर सुपर कोइन, गिफ्ट जीत सकते हैं। वहीं अमेजन का क्विज प्रोग्राम सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा। अमेजन ने अपने इस क्विज प्रोग्राम काम नाम डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) रखा है। इसमें जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इन 5 सवालों का जवाब देने पर यूजर्स को 5 हजार रुपये तक का कैश इनाम और डिस्काउंट से लेकर शॉपिंग कपून तक दिये जाएंगे।

यह हैं फ्लिपकार्ट क्विज में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

1) Which Mauryan emperor's role has Shah Rukh Khan played in a Bollywood film?

– Asoka.

2) Which Indian language is also Canada's third most common language?

– Punjabi.

3) To which Rajasthani city are you travelling if you're taking the Chetak Express from Delhi?

– Udaipur.

4) Which company became the first smartphone maker to cross $10 billion in revenues in India?

– Samsung.

5) Which fort in Rajasthan, that now hosts the Jauhar Mela, was the capital of Mewar kingdom?

– Chittorgarh.

अमेजन के डेली ऐप क्विज में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब सवाल

1) The first unit of the indigenously built ALH Mk III aircraft was recently commissioned into which of these forces?

-Indian Navy

2) Charles Geschke, Adobe's co-founder who passed away recently, aided the development of which widely used technology?

PDF

3) Which of these is NOT true about this country?

Largest country by area.

4) The government of UK is exploring the possibility of creating which new digital currency?

-BritCoin

5) Identify this fish-eating mammal.

Otter

Tags:    

Similar News