सरकार ने दी ऐसी सुविधा- अब Post Office में जाकर बनवाएं अपना Pan Card, जानें क्या है प्रोसेस

अब आप पोस्ट ऑफिस में जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।;

Update: 2021-03-27 07:41 GMT

नई दिल्ली। आज के समय में पैन कार्ड (Pan Card) सरकारी दस्तावेज में कई जगह काम आता है। खासकर बैंक से संबंधित कामों के लिए तो पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है। अगर आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई (Apply) कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट (India Post) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) के अलावा पैन कार्ड भी काफी जरूरी दस्तावेज बन गया है। पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन में भी किया जाता है। आप घर बैठे भी पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन कामों में जरूरी है पैन कार्ड

पैन कार्ड एक पहचान पत्र (Identity Card) का भी काम करता है। बैंक अकाउंट (Bank Account) खोलने, 50 हजार रुपए से ज्यादा के वित्तीय लेनदेन और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में पैन कार्ड जरूरी होता है। इसके अलावा संपत्ति (Property) की खरीद में भी यह जरूरी होता है। पैन कार्ड को आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना अपडेटेड आधार कार्ड, फोटो व अन्य डिटेल देनी होती है।

इस लिंक से भी कर सकते हैं अप्लाई

डाकघरों के अलावा आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट http://www.onlineservices.nsdl.com/ पर जाना होगा। यहां आपको अपने आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपको पैन कार्ड की फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी। कुछ दिनों बाद पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News