खुशखबरी: प्री कोविड लेवल पर पहुंची गाड़ियों की बिक्री, अब वाहनों के डीलरों ने शुरू कर दी हायरिंग

पैसेंजर वाहनों की बिक्री दर में इजाफे के बाद डीलर्स ने शुरू की कर्मचारियों की हायरिंग। बेरोजगार युवाओं को होगा फायदा।;

Update: 2021-03-14 18:55 GMT

कोरोना महामारी के बीच बुरी तरह से प्रभावित हुई (Passenger Vehicle) वाहनों की बिक्री अब वापसी के दौर पर लौटना शुरू हो गई है। इसी के बाद (Automobile Dealer's) ऑटोमोबाइल डीलर्स ने शोरूम, सर्विस सेंटर (Service Center) से लेकर स्टॉकयार्ड से निकाले अपने कर्मचारियों की एक बार फिर से हायरिंग शुरू करेगी। कंपनियां हायरिंग करने के काम में जुट गई है। ऐसे में बेरोजगार हुए युवकों के लिए नौकरी का यह बेहतरीन मौका है।

कोरोना के चलते 400 से ज्यादा टॉटो डीलर्स का बंद हुआ धंधा

एक एजेंसी की विश्लेषक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल (Coronavirus) से लेकर उससे कुछ समय पहले ही ऑटो बाजार की बिक्री में लगा ब्रेक अब बेअसर होता नजर आ रहा है। ऑटो सेक्टर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री दर में इजाफे के बाद डीलरशिप की प्रॉफिटेबिलिटी और क्रेडिट प्रोफाइल में काफी तेजी देखने को मिली है। हालांकि पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड देखें तो आर्थिक मंदी और बैंकों के क्रेडिट नॉर्म्स को और कड़ा करने की वजह से ऑटो बिक्री में 2 अंकों की गिरावट आई है। जबकि 400 से ज्यादा (Auto Dealer's) ऑटो डीलर्स का कारोबार बंद हो गया। ऑटो डीलरशिप मुख्य रूप से ऑटो सेक्टर रोजगार पैदा करने वाले अवसरों में एक अहम भूमिका निभाता है। ऑटो डीलर्स का जो भी फैसला होता है। वह ऑटोमोबाइल कंपनियों और उनके कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर की रणनीतियों के अनुरूप होता है। इसी के अनुसार, डीलरों ने लॉकडाउन खुलने के बाद काम में आई तेजी के बाद ही सितंबर के बाद से काफी लोगों को काम पर रखा है। इसके साथ ही मार्केट में धीरे धीरे बढ रही पैसेंजर वाहनों की डिमांड को पूरा करने के लिए ऑटो कंपनियों का प्रोडक्शन भी बढा है।

पैसेंजर वाहनों की बिक्री बढ़ने के बाद शुरू की भर्ती प्रक्रिया

दरअसलख् ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी के अनुसार, मार्केट में आई पैसेंजर वाहनों की डिमांड के बाद जहां कंपनियों ने अपना प्रोडक्शन बढाया है। वहीं डीलर्स ने अपने कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की प्लानिंग शुरू कर दी है। डीलरशिप में करीब 25 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी अभी तक नहीं लौटे हैं। हालांकि इसके लिए ज्यादातर डीलर्स ने भर्तियां शुरू कर दी है। वहीं उनका दावा है कि रिटेल सेल्स में अच्छी रिकवरी के बाद कंपनियां डीलर्स को पहले से ज्यादा मैनपावर रखने के लिए कह रही हैं। 

Tags:    

Similar News