Paytm पर केवल 4 रुपये खर्च कर पाएं 100 रुपये तक का कैशबैक, जानिए क्या है ऑफर?
पेटीएम में ग्राहकों को वेस्टइंडीज वनडे और टी20 मैचों के दौरान UPI मनी ट्रांसफर करने पर कैशबैक और कई अन्य इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है।;
अगर आप पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो ये अच्छे से जानते होंगे कि कंपनी अपने यूजर्स को तरह-तरह के ऑफर्स (Paytm Offer) देती है। इनमें कैश (Paytm Cashback Offer) से लेकर कई अन्य तरह के भी ऑफर शामिल होते हैं। वहीं, एक बार फिर पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इसमें ग्राहकों को वेस्टइंडीज वनडे (West Indies ODI) और टी20 मैचों (T20 matches) के दौरान UPI मनी ट्रांसफर करने पर कैशबैक और कई अन्य इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है। वहीं, अगर आप पेटीएम यूजर हैं और क्रिकेट (4 ka 100 Cashback Offer) देखना पसंद करते हैं तो ये ऑफर आपके काम आ सकता है।
"4 का 100 कैशबैक ऑफर"
दरअसल, पेटीएम की ओर से मैच के दिनों में यूजर्स को "4 ka 100 कैशबैक ऑफर" पेश किया गया है। कंपनी की ओर पेटीएम के जरिए यूपीआई मनी ट्रांसफर करने पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि, इस ऑफर का बेनिफिट पेटीएम के नए यूजर्स उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत अगर यूजर अपने 4 रुपये भी ट्रांसफर करता है तो उसे कैशबैक में 100 रुपये दिए जाएंगे।
बता दें कि पेटीएम ने इस ऑफर को बढ़ावा देने के लिए इंडियन क्रिकेटर्स हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और वेस्टइंडीज के प्लेयर क्रिस गेल (Chris Gayle) समेत एक ऑनलाइन अभियान की शुरुआत भी की थी।
रेफर करने पर मिलेगा 100 रुपये का कैशबैक
वहीं, अगर आप पुराने यूजर हैं तो पेटीएम रेफरर के जरिए भी आप 100 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए अपने दोस्त या परिवार को यूपीआई मनी ट्रांसफर के लिए आमंत्रित करें, जिसके बाद आपको भी 100 रुपये तक का कैशबैक मिल सकेगा। इस ऑफर से रेफरर और रेफरी दोनों लाभ हो सकता है।
वहीं, अगर आप 100 रुपये कैशबैक चाहते हैं तो जल्दी इस ऑफर का फायदा उठा लें। Paytm UPI रजिस्टर करने के लिए आपको पेटीएम का ही इस्तेमाल करना होगा। अगर नए यूजर हैं तो 4 रूपये UPI मनी ट्रांसफर कर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। जबकि, पुराने यूजर होने पर फ्रेंड को रेफरर कर लाभ उठा सकते हैं।