Paytm ने 'Soundbox' लॉन्च कर व्यापारियों की मुश्किल कर दी आसान, अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पलभर में होगा पेमेंट
Paytm Card Soundbox: पेटीएम ने एक नया कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स लॉन्च कर अब व्यापारियों के मुश्किल को आसान कर दिया है। इस बॉक्स के जरिए अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से झटपट पेमेंट कर सकते हैं। इससे दुकानदारों की 2 समस्या खत्म हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर..;
Paytm Card Soundbox: पेटीएम ने दुकानदारों की समस्या को कम करने के लिए एक नया 'कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स' (Paytm Card Soundbox) लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से दुकानदार एक ही डिवाइस से कार्ड पेमेंट और अकाउंट में आए पैसे की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें, तो पेटीएम ने अपने प्रतिष्ठित साउंड बॉक्स 'टैप एंड पे' के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये दुकानदार को वीजा, मास्टर कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपये नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार करने के लिए सशक्त बनाएगी। ऐसा करने से व्यापारी को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम वो पहली कंपनी थी, जिसने बाजार में पहली बार पेमेंट साउंड बॉक्स को लॉन्च किया था। इसकी ही नकल कर बाकी कंपनियों ने भी साउंड बॉक्स लॉन्च किया है।
क्या बोले पेटीएम के सीईओ
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कार्ड पेमेंट साउंड बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स के साथ इसे और बेहतर बनाने के लिए शीर्ष स्तर पर काम किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए कार्ड स्वीकृति के लिए अपग्रेड किया गया है। इससे व्यापारियों को दो फायदे होंगे। मोबाइल पेमेंट और कार्ड पेमेंट को विलेय करने में काफी सहायता मिलेगी। बता दें कि इस सुविधा को शुरू करने के लिए पेटीएम ने Mastercard, Visa, American Express, Rupay जैसी सभी नेटवर्क कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है।
पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स फीट
कंपनी इस साउंड बॉक्स में 4 वाट का स्पीकर दिया है। जो भुगतान की जानकारी देगा। यह एक बार चार्ज करने पर कम से कम 5 दिन तक चलेगा। टैप एंड पे के जरिए, दुकानदार केवल 5000 तक ही भुगतान को एक्सेप्ट कर सकते हैं। कंपनी ने साउंड बॉक्स में इसके अलावा 4 जी कनेक्टिविटी दी है। जिससे पेमेंट प्रोसेस एकदम फास्ट हो जाता है। इसके अलावा व्यापारी को समझने में आसान बनाने के लिए डिवाइस 11 भाषाओं में अलर्ट प्रदान करेगा। जिसे व्यापारी पेटीएम फॉर बिजनेस के माध्यम से बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Moto G54 5G: मोटोरोला ने लॉन्च किया G54 5G स्मार्टफोन, बजट सेगमेंट में कमाल के फीचर्स