मात्र 166 रुपये की बचत से बुढ़ापे में पा सकते हैं 35 हजार रुपये महीना पेंशन, जानिए कैसे...
आज हम आपको सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में आप रोजाना करीब 166 रुपये अगर 20 सालों तक निवेश करते हैं तो आप बुढ़ापे को लेकर चिंता मुक्त हो सकते हैं। हर महीने 35 हजार रुपये की रकम पेंशन के तौर पर पा सकते हैं।;
"बुढ़ापा" (Oldage) जिंदगी का वो लम्हा है जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। जिस तरह से एक छोटे बच्चे को अपने माता-पिता की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही बुढ़ापे में भी हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे उनका सहारा बने, लेकिन आजकल इसका विपरीत हो रहा है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि औलादे अपने माता-पिता को बूढ़े होने के बाद छोड़ देते हैं या फिर उनकी कदर नहीं करते हैं। इसलिए खुद को आर्थिक तौर पर इतना मजबूत कर लें कि आपको अपने बुढ़ापे में किसी पर मोहताज न होना पड़े। इसके लिए अगर आप आज थोड़ा निवेश (Investment) करेंगे तो कुछ सालों में ये ज्यादा रकम में बदल जाएगा और आपको पेंशन (Pension plan) के तौर पर इसका लाभ मिल सकेगा, आइए आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताते है...
आज हम आपको सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस प्लान में आप रोजाना करीब 166 रुपये अगर 20 सालों तक निवेश करते हैं तो आप बुढ़ापे को लेकर चिंता मुक्त हो सकते हैं। हर महीने 35 हजार रुपये की रकम पेंशन के तौर पर पा सकते हैं।
क्या है SWP
सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान एकदम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के विपरीत है। इसमें निवेशकों द्वारा तय की गई राशि को म्यूचुअल फंड स्कीम से पाया जाता है। इस प्लान में निवेशक खुद तय कर सकता है कि वो कितने वक्त में और कितनी रकम निकालना चाहता है। SWP में आपको कई तरह से निवेश करने के ऑपशन दिए जाते हैं। आप रोजाना, सप्ताह, हर महीने, तीन महीने, छह महीने या सालाना आधार पर निवेश किया या पैसा निकाला जा सकता है।
क्या है SIP
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में आप म्यूचुअल फंड स्कीम में लमसम मनी लगाने की जगह मंथली तरीके से इंवेस्ट करने की भी सुविधा दी जाती है। ऐसे में आप खुद तय कर सकते हैं कि आप स्कीम में हर मंथ कितना इंवेस्ट करना चाहते हैं। इस प्लान की खासियत है कि आप इसमें पूरे पैसे ब्लॉक नहीं कर पाते हैं और अपने मन अनुसार हर महीने निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आपको निवेश पर अच्छा रिटर्न भी बढ़कर मिल जाता है।
20 वर्ष तक का SIP
20 वर्ष तक का SWP