प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद के साथ पेप्सीको ने किया टाइअप, कंपनी के लिए सोशल मीडिया पर करेंगे कैंपेन
Pepsico सोनू सूद के साथ कैंपने सूट करने के लिए किया करार। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चलायेंगे कैंपेन;
कोरोना वायरस काल और के बीच अपने घरों से दूर मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने तक की व्यवस्था की सुर्खियों में आए (Bollywood Actor Sonu Sood) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अब जल्द ही कोल्ड ड्रिंक कंपनी (Pepsico) पेप्सीको का ऐड करते नजर आएंगे। इसकी वजह पेप्सीको द्वारा सोनू सूद के साथ सोशल मीडिया पर एक कैंपेन के लिए करार करना है। यह कैंपेन वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चलायेंगे।
दरअसल, हाल ही में सोनू सूद और पेप्सीको के बीच एक कैंपेन को लेकर करार हुआ है। इसमें (Sonu Sood Instagram) अभिनेता सोनू सूद इंस्टाग्राम पर पेप्सीको के साथ एक कैंपेन करेंगे। यह कैंपेन कोरोना वायरस महामारी में बिना संपर्क में आए अभिवादन करने और सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने को होगा। हालांकि कंपनी इस कैंपने को (Instagram) इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर भी चला सकती है।
इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं सोनू सूद
लॉकडाउन के बीच लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू सूद के इंस्टाग्राम पर करीब 32 लाख से भी ज्यादा (Sonu Sood Instagram Followers) फॉलोअर्स हैं। पेप्सीको के साथ वह कैंपेन इंस्टाग्राम पर करने जा रहे हैं। इसके साथ ही पेप्सिको के एक प्रवक्ता ने बताया कि (Pepsi) पेप्सीको और सोनू सूद के बीच करार हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता सोनू सूद के साथ इस कैंपेन के अलावा कई और काम करने को खारिज नहीं किया जा सकता। वह दोनों के बीच चल रही आगे की बात पर निर्भर करेगा। वहीं बता दें कि पेप्सी के लिए बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी विज्ञापन कर चुकी हैं।