Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने जारी किए नए दाम, इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
भारतीय तेल कंपनियों ने आज शनिवार को तेल की कीमतें जारी कर दी हैं। जानिए आज आपके शहर में क्या होने वाले हैं पेट्रोल और डीजल के भाव।;
भारतीय तेल कंपनियों ने आज शनिवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं। पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम पर आधारित होती हैं। अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आती हैं तो पेट्रोल और डीजल के दाम और भी सस्ते हो सकते हैं। वहीं अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 106.03 रुपये है तो डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है। तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है। इस समय सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। वहा पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 लीटर बिक रहा है।
इन शहरों में आज ये हैं तेल की कीमतें
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत (Diesel Price) 89.76 रुपये लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये लीटर है।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.49 रुपये और डीजल की कीमत 98.24 रुपये लीटर है।
पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 94.04 रुपये लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 रुपये लीटर है।
रांची में पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये लीटर है।
इस तरह चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अगर आप भी घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम जानना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 इस नंबर पर भेजना होगा। इससे आप घर पर बैठे-बैठे ही तेल की कीमतों के बारे में पता कर सकते हैं।