Petrol Diesel Price: हफ्ते के आखिरी दिन फिर बढे डीजल के भाव, जानिए पेट्रोल-डीजल के दाम
डीजल के दामों में लगातार इजाफे से मार्केट में आ सकती है महंगाई। इन सामानों पर दिखेगा फर्क।;
दो दिन बाद एक एक बार फिर हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार को डीजल के भावों में तेजी आ गई है। वहीं पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। जबकि डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे डीजल के दाम बढ़कर 81.79 हो गये। हालांकि पेट्रोल की कीमतों (Today Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC बीते चार हफ़्तों में डीजल की कीमत में कई बार इजाफा कर चुके हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं।
दिल्ली से लेकर चेन्नई में ये हैं पेट्रोल डीजल के दाम
वहीं शनिवार को एक बार फिर से डीजल के दामों में आई तेजी से दिल्ली में डीजल के पेट्रोल से आगे निकल चुके हैं। यहां पेट्रोल से महंगा डीजल बेचा जा रहा है। शनिवार को डीजल के दामों में हुई बढोतरी के बाद डीजल 81.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 79.97 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 76.91 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
हर दिन सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम हर 24 घंटे में बदल जाते हैं। यह 24 घंटे सुबह के 6 बजे का समय होता है। जब कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। पिछले काफी समय से लगातार डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है।