Today Petrol Diesel Price : महंगाई की ऐसी मार, आसमान छूने लगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट

देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोरोना महामारी के दौर में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बीते दो सालों में पहला मौका है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस कदर तेजी से बढ़ी हैं।;

Update: 2020-12-07 04:24 GMT

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोरोना महामारी के दौर में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। बीते दो सालों में पहला मौका है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस कदर तेजी से बढ़ी हैं। 20 नवंबर से लेकर अबतक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 14 बार बढ़ाए हैं।

आज पेट्रोल के दाम 30-33 पैसे बढ़े हैं जबकि डीजल 25-31 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि कल 83.41 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमतें भी 33 पैसे बढ़ी हैं, रेट 90.01 से बढ़कर 90.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 84.86 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर आज 85.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में आज पेट्रोल 86.51 रुपये पर बिक रहा है, जबकि कल रेट 86.21 रुपये प्रति लीटर था।

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है।

Tags:    

Similar News