ये मोबाइल Apps बताएंगे कहां मिल रहा है सस्ते में Petrol Diesel! यकीन न हो तो खुद चेक कर लें

Petrol Diesel Price Hike: क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी मोबाइल एप्स हैं जिनके जरिए आप अपनी गाड़ी में कम कीमत में पेट्रोल या डीजल भरवा सकते हैं? अगर नहीं तो आइए आपको इन एप्स के बारे में बताते हैं...;

Update: 2022-04-06 07:36 GMT

देश में कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) में कीफी बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसका असर आम जनता की जेब पर साफ नजर आ रहा है। बीते 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम 14 बार बढ़ा दिए गए हैं। आलम ये है कि भारत में कोई ऐसा राज्य नहीं बचा जहां इन ईंधनों की कीमतें 100 रुपये से कम हो। पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से पार हो चुकी हैं। पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) कम करने के लिए पेटीएम ने हालही में कैशबैक ऑफर भी शुरू किया है। वहीं, क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी मोबाइल एप्स हैं जिनके जरिए आप अपनी गाड़ी में कम कीमत में पेट्रोल या डीजल भरवा सकते हैं? अगर नहीं तो आइए आपको इन एप्स के बारे में बताते हैं...

Map My Fuel App

मैप माई फ्यूल ऐप की मदद से आप सीएनजी, पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। ये एक क्राउडसोर्स्ड ऐप है, जिसकी मदद से वाहन ईंधनों की कीमतों की जानकारी हासिल की जा सकती है। इनमें आईओसीएल (IOCL), रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance Petroleum), शेल इंडिया (Shell India), एस्सार पेट्रोलियम (Essar Petroleum), एचपीसीएल (HPCL) और एचपीसीएल (HPCL) पेट्रोल पंप शामिल हैं।

Fuel@IOC App

Fuel@IOC App इंडियन ऑयल का मोबाइल ऐप है। इसके जरिए आप पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लाइव चेक कर सकते हैं। इसकी सुविधा आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद मिलेगी। ऐप को डाउनलोड कर उसमें खाता बनाएं, इसके बाद लोकेट अस टैब पर क्लिक कर अपने आस-पास मौजूद पेट्रोल पंपों में ईंधन की कीमत जान सकते हैं। ये ऐप आईओएस और एंड्रोइड दोनों यूजर्स के लिए है। 

SmartDrive App

स्मार्ट ड्राइव ऐप से आप अपने आस-पास के पेट्रोल पंपों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही वहां पेट्रोल की कीमत क्या है ये भी पता कर सकते हैं। ये बीपीसीएल का ऐप है, जो हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी देता है। इसे आप अपने लोकेशन के हिसाब से सेट भी कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि इन ऐप्स के अलावा '92249-92249' फोन नंबर पर मैसेज करके भी पेट्रोल की नई कीमत जा सकते हैं। आस-पास के पेट्रोल पंप में कीमत जाननें के लिए नंबर पर 'RSP DEALER CODE' लिखकर मैसेज भेज सकते हैं।

Tags:    

Similar News