Petrol and Diesel Price : जारी हुए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
तेल कंपनियों ने आज शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पिछले कुछ महीनों से इनके दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं।;
तेल कंपनियों ने आज शनिवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं। पिछले कुछ महीनों से इनके दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं। अगर सबसे सस्ते पेट्रोल की बात की जाए तो वो इस समय पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। वहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज भी पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है। वहीं अगर महानगरों में तेल की कीमत की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 106.31 रुपये है और डीजल की कीमत (Diesel Price) 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
दूसरे राज्य की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये और डीजल के दाम 89.76 रुपये है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की कीमत 93.90 रुपये पर बनी हुई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल के भाव 101.94 रुपये हैं तो वहीं डीजल 87.89 रुपये के भाव पर बिक रहा है। शिमला में पेट्रोल के दाम 97.30 और डीजल के दाम 83.22 रुपये प्रति लीटर है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल के भाव 97.18 रुपये और डीजल के दाम 90.05 रुपये है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज डीजल और पेट्रोल के दाम को तय करती हैं। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर रोज सुबह बहुत से शहरों के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर देती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बीच अगर लगातार गिरावट हुई तो पेट्रोल और डीजल और सस्ता हो सकता है।
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के भाव
आप अगर सिर्फ एक SMS के जरिए अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम जानना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने शहर का RSP कोड लिखकर इस नंबर 9224992249 पर भेजना होगा।