Petrol Diesel Price:अब पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल, जानिए आज का भाव

बुधवार को पेट्रोल की जगह सिर्फ डीजल के दामों में आई 48 पैसे की उछाल। इसी के बाद दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हो गया डीजल।;

Update: 2020-06-24 06:36 GMT

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रहा इजाफा बुधवार को भी जारी रहा। इतना ही नहीं पहली बार ऐसा होगा। जब दिल्ली में (Petrol Diesel Price) पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा डीजल हो गया है। हालांकि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन इस बार 18वें दिन डीजल के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड दिये। वहीं बुधवार को पेट्रोल के भाव में कोई बढोतरी नहीं हुई।

पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

दरअसल, बुधवार को देश में लगातार 18वें दिन तेल के दाम बढ़े तो (Diesel Rate) डीजल की कीमत पेट्रोल के दामों से आगे निकल गई। इसी के चलते पहली बार ऐसा होगा। जब पेट्रोल से महंगा डीजल बेचा जाएगा। हालांकि पेट्रोल से महंगा डीजल सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में हुआ है। यहां आज सुबह छह बजे डीजल की कीमतों में 48 पैसे की बढोतरी हुई। जबकि (Petrol Price) पेट्रोल के दाम मंगलवार के बराबर यानि 79.76 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वहीं डीजल के दाम 48 पैसे की बढोतरी के बाद 79 88 रुपये प्रति लीटर हो गये है। डीजल के दामों में मंगलवार के मुकाबले 48 पैसे की बढोतरी हुई है। जिसे डीजल पेट्रोल को पार कर कुछ पैसे ही सही लेकिन उस से आगे निकल गया। हालांकि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।

दूसरे राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों में है फर्क

वहीं देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो यहां भी (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी तो लगातार जारी है, लेकिन यहां पेट्रोल के मुकाबले डीजल के दाम अभी कम है। इसकी वजह यहां सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाये जाने वाले वैट पर फर्क होना भी है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर वैट ज्यादा होने की वजह से अब डीजल के दाम पेट्रोल से आगे निकल गये हैं। पेट्रोल और डीजल में लगातार 18वें दिन भी तेजी को लेकर किसी तरह की राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसे लोग परेशान है। 

Tags:    

Similar News