Petrol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत जारी, जल्द मिल सकता है बड़ा झटका!

आपको बता दे कि, इंटरनेशनल मार्केट में महंगे क्रूड (Crude Oil) और देश में हाई इंफ्लेशन की वजह से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर सरकार के सामने रेट घटाने या बढ़ाने को लेकर मुश्किल परिस्थिति है।;

Update: 2022-06-13 06:15 GMT

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। आज सोमवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी बीच क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बनी हुई है। पर अभी तक कंपनियों ने लगातार 23वें दिन पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

वहीं एक्सपर्ट्स (Experts) का मानना है कि वैश्विक परिस्थिति में कोई बदलाव या सुधार नहीं हुआ तो क्रूड और महंगा होगा। महंगे क्रूड की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी का खतरा बना हुआ है। जबकि आज दिल्लीऔ में पेट्रोल 96.72 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये, मुंबई में 109.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल डीजल दाम अलग के दाम हर शहर में अलग-अलग होते है।

आपको बता दे कि, इंटरनेशनल मार्केट में महंगे क्रूड (Crude Oil) और देश में हाई इंफ्लेशन की वजह से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर सरकार के सामने रेट घटाने या बढ़ाने को लेकर मुश्किल परिस्थिति है।

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News