Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बड़ी कटौती, जानिए कितने रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल डीजल

तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल में 26 पैसे और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर किये कम;

Update: 2020-09-18 04:38 GMT

पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव से पिछले कुछ दिनों में लोगों ने राहत की सांस ली है। इसकी वजह इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने की वजह से देश में तेल कंपनियों द्वारा (Petrol Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती करना है। इसी कडी में गुरुवार के बाद शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों बडी कटौती की है। इसमें पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इसके बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 81.14 रुपये प्रति लीटर और 72.02 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं।

यह है पेट्रोल और डीजल के भाव

दरअसल, दिल्ली में पेट्रोल की बात करें तो यहां दिल्ली में पेट्रोल के दाम 81.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.02 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपये और डीजल 75.52 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.48 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम 84.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.42 रुपये प्रति लीटर है।

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

पेट्रोल व डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में (Crude Oil) क्रूड की कीमत के आधार पर रोज (Petrol Diesel Rate) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।  

Tags:    

Similar News