Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन लगी आग, दिल्ली में बढ़ोतरी का टूटा अब तक का रिकॉर्ड

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल ने 84 रुपये का लेवल 4 अक्टूबर 2018 को छुआ था, जो कि सबसे ऊंचा स्तर था, आज पेट्रोल ने वो स्तर भी तोड़ दिया।;

Update: 2021-01-07 05:04 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल ने 84 रुपये का लेवल 4 अक्टूबर 2018 को छुआ था, जो कि सबसे ऊंचा स्तर था, आज पेट्रोल ने वो स्तर भी तोड़ दिया। डीजल ने भी 4 अक्टूबर 2018 को 75.45 रुपये प्रति लीटर का उच्चतम स्तर छुआ था। 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार 48 दिनों तक नहीं बदलीं थीं। फिर 20 नवंबर को रेट बढ़ना शुरू हुए। इस दौरान रेट 17 बार कीमतें बढ़ीं।

हालांकि 20 नवंबर के बाद से 7 दिसंबर तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 17 बार बढ़ाए थे। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें इन 17 दिनों के दौरान 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं, जबकि डीजल के दाम 3.40 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। पेट्रोल डीजल के भाव इस स्तर पर सितंबर 2018 में गए थे।

अपने शहर में जानिए तेल के दाम

राजधानी ​दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 23 पैसे बढ़ कर 84.20 रुपये पर चला गया तो डीजल 26 पैसे महंगा होकर 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.07 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपये और डीजल 77.97 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 86.96 रुपये और डीजल 79.72 रुपये लीटर हो गया है। नोएडा में 84.06 पेट्रोल रुपये और डीजल 74.82 रुपये लीटर तथा लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपये और डीजल रुपये 74.74 लीटर हो गया है।

Tags:    

Similar News