Today Petrol Diesel Price : फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें अपने शहर में आज का भाव
लगातार बढ़ रही महंगाई की मार आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर जसी चीजों पर बढ़ते दाम इस महामारी के दौर में लोगों को दिक्कतों में ला रहे हैं। वहीं डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम पर नजर दौड़ाएं तो आज फिर से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है।;
नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही महंगाई की मार आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर जसी चीजों पर बढ़ते दाम इस महामारी के दौर में लोगों को दिक्कतों में ला रहे हैं। वहीं डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम पर नजर दौड़ाएं तो आज फिर से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल 20 पैसे तो डीजल के दाम 23 पैसे तक बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 12 किस्तों में पेट्रोल 1.78 रुपये महंगा हो गया है। जबकि डीजल 2.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी।
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
दिल्ली में आज 4 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम कल के भाव 82.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 82.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। यानी 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 72.84 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी 23 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम कल मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 89.52 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 22 पैसे बढ़कर 79.66 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के भाव 19 पैसे बढ़कर 84.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़कर 76.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 85.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 78.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लग गई है। पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 85.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 77.46 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।