Today Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, तेल भरवाने से पहले यहां चेक करें रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आम आदमियों पर महंगाई की मार इस कदर पड़ रही है कि लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 13वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी की है।;

Update: 2020-12-05 06:08 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आम आदमियों पर महंगाई की मार इस कदर पड़ रही है कि लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 13वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी की है। अगर दिल्ली की बात की जाए तो शनिवार को पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफ कर दिया। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे तो डीजल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले 1 साल की बात करें तो जनवरी-फरवरी में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे बाद में मई तक दाम स्थिर है और लॉकडाउन के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में 11 से 13 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

क्यों बढ़ रहे दाम?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट के बाद लोग राहत की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन लोगों को केंद्र सरकार ने झटका दिया था। सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ा दिया था। इससे पहले साल 2014 में पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये प्रति लीटर था और डीजल पर 3.56 रुपये। नवंबर 2014 से जनवरी 2016 तक केंद्र सरकार ने इसमें नौ बार इजाफा किया। इन 15 सप्ताह में पेट्रोल पर ड्यूटी 11.77 और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ी।

आपके शहर में तेल के भाव

दिल्ली पेट्रोल 83.13 रुपये और डीज़ल 73.32 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई पेट्रोल के दाम 89.78 रुपये और डीज़ल 79.93 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 84.63 रुपये और डीज़ल 76.89 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई पेट्रोल 86.00 रुपये और डीज़ल के दाम 78.69 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा पेट्रोल 83.23 रुपये और डीज़ल 73.74 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ पेट्रोल 83.14 रुपये और डीज़ल 73.66 रुपये प्रति लीटर है। पटना पेट्रोल 85.69 रुपये और डीज़ल 78.57 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ पेट्रोल 80.03 रुपये और डीज़ल 73.06 रुपये प्रति लीटर है।

Tags:    

Similar News