Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें ताजा भाव
आज सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी हुए हैं। लंबे समय की तरह आज भी तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। आगे देखिये अपने शहर की नई रेट लिस्ट...;
Petrol Diesel Rates Today 27 January 2023: आज सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं। नई कीमतों को देखें तो आज के दिन भी पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में संशोधन की घोषणा करती हैं। हालांकि, कंपनियों ने शुक्रवार 27 जनवरी को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।
तेल कंपनियों की ओर से 27 जनवरी 2023 के दिन जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में लोग एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.31 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए 94.27 रुपये चुका रहे हैं। भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
नोएडा
पेट्रोल - 96.79 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम
पेट्रोल - 97.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़
पेट्रोल - 96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 84.26 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल - 102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल - 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 92.76 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ
पेट्रोल - 96.62 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 89.81 रुपये प्रति लीटर
फ्यूल की कीमतों में आखिरी देशव्यापी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट के बाद भी दाम स्थिर बने हुए हैं। तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में तेल विपणन कंपनियों (OMCs) से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती करने के लिए कहा था। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नीचे आती हैं और अगर OMCs की रिकवरी कम होती है। बता दें कि लागत मूल्य से कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचने के कारण ओएमसी को 21200 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वहीं दूसरी ओर, मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर दूसरे सत्र के लिए विस्तार और उम्मीद मजबूत हुई कि चीनी अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने से मांग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, भारत में ईंधन की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।
घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
रोजाना सुबह पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं। आप फोन के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9224992249 नंबर पर RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है। ऐसे में आप अपने शहर का कोड IOCL की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।