PM Kisan Yojana: आपको पीएम किसान योजना के 2000 रुपये मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मोदी सरकार साल में 6000 रुपये की राशि देती है। 13वीं किस्त जारी होने से पहले गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे लोगों को अपात्र घोषित किया जा रहा है।;
PM Kisan Yojana 2023: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (13th installment) का इंतजार कर रहे हैं। योजना की अगली किस्त जारी होने से पहले सरकार ई-केवाईसी (e-KYC) और लैंड वेरिफिकेशन (land verification) की प्रक्रिया के तहत लाखों किसानों को अपात्र घोषित कर रही है। यूपी, बिहार और कई अन्य राज्यों के कई लाभार्थियों का नाम बेनेफिशियरी लिस्ट से हटा दिया गया है। आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त मिलेगा या नहीं, इसके लिए योजना की बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना स्टेट्स चेक करना होगा।
पीएम किसान योजना में स्टेट्स चेक करने का प्रोसेस
- सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होम पर 'बेनिफिशियरी स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- अब कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पूरे प्रोसेस के बाद आपको स्टेट्स दिखेगा।
- अगर आपको स्टेट्स में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे 'येस' लिखा है तो आपको 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा।
- वहीं, अगर स्टेट्स में 'नो' लिखा गया हो तो समझ लीजिए कि आपको अगली किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलने वाले हैं।
पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर
किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in या हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि दी जाती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। किसानों को अब तक योजना की 12 किस्तों का पैसा मिल चुका है। दिसंबर के महीने में 13वीं किस्त आने की संभावना है। पीएम किसान योजना के तहत भूलेख सत्यापन और eKYC की प्रक्रिया को पूरा नहीं करने वाले किसानों को योजना की 13वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे। साथ ही, योजना से नाम भी हटा दिया जाएगा।