किसान हो जाइए सावधान! पीएम किसान योजना के नाम पर हो रही ठगी, जानें पूरा मामला

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के नाम पर किसानों के साथ ठगी होने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ असमाजिक तत्व किसानों से जालसाजी करके पैसे वसूल रहे हैं।;

Update: 2022-11-24 13:18 GMT

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों भाईयों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। इन दिनों पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के नाम पर किसानों के साथ ठगी होने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व किसानों से जालसाजी करके पैसे वसूल रहे हैं। आइए घटना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, किसानों को योजना की 12वीं किस्त मिलने से पहले सरकार ने भूलेख सत्यापन की प्रक्रिया को लागू किया। इस दौरान फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे किसानों की पहचान की गई और लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आई। अब अयोग्य किसानों से सरकार प्राप्त किस्तों के पैसों को वापस वापस ले रही है। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग किसानों के साथ जालसाजी कर रहे हैं। ठगी करने वाले लोग योजना से बाहर हो चुके लोगों को कॉल और एसएमएस कर रहे हैं और एक फर्जी बैंक अकाउंट नंबर दिया जा रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि अब तक किसान सम्मान योजना से जितनी भी राशि मिली है, उसे इस अकाउंट में जमा कर दीजिए। ऐसा करके लोगों के साथ फ्राॅड किया जा रहा है।

इस पूरे मामले में बिहार कृषि विभाग ने नोटिस जारी करते हुए कहा, किसान भाइयों और बहनों से अपील है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जी बैंक खाता/ फ़ोन कॉल या एसएमएस करने वाले जालसाजों से सावधान रहें। बता दें कि बिहार सरकार ने योजना के अयोग्य घोषित किसानों को भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 40903138323 में जमा करने को कहा गया है, जिसका IFSC कोड SBIN0006379 है। साथ ही, अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसानों को स्टेट बैंक की खाता संख्या 40903140467 और SBIN0006379 IFSC कोड वाले अकाउंट में जमा करने के निर्देश दिए हैं। बिहार सरकार ने योजना के नाम पर आ रहे फर्जी बैंक खाता/ फ़ोन कॉल या एसएमएस से सावधान रहने की अपील की है।

पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in या हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News