PM Kisan e-KYC Update: पीएम किसान निधि की 11वीं किस्त से पहले ई-केवाईसी को लेकर आया खास अपडेट, शुरू हुई ये सुविधा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, इससे पहले ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरूरी है। आइए आपको पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं...;

Update: 2022-04-26 07:35 GMT

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minster Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थियों को 11वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि, सरकार की ओर से रजिस्टर्ड लाभार्थियों को 11वीं किस्त (11th Installment of PM Kisan) से पहले ई-केवाईसी (e-KYC) करवाने के लिए कहा गया है। ऐसे में उन लाभार्थियों के लिए मुश्किलें बड़ी हैं जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कैसे अप्रैल-जुलाई की किस्त (April-July 11th Installment) से पहले ई-केवाईसी को करवाया जा सकता है।

अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केवाईसी (PM Kisan Nidhi eKYC) करवाने के लिए आपको आधार सेवा क्रेंद (Aadhaar Service Center) में जाना नहीं पड़ेगा। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आप घर बैठे आसानी से e-KYC करने का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। 

ये है E-KYC करवाने की आखिरी तारीख

पीएम किसान सम्मान निधि के ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो वो इसे 31 मई, 2022 से पहले करवा लें। ऐसा न करने पर आपके खाते में 11वीं किस्त नहीं आएगी और सरकार द्वारा इसे रोक दिया जाएगा। बता दें कि आधार बेस्ड ई-केवाईसी को PM Kisan Nidhi पोर्टल पर फिर से शुरू करने के साथ ही के-वाईसी करवाना जरूरी कर दिया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से E-KYC प्रोसेस पूरा कर सकते हैं...

ऐसे करें ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा

STEP 1- सबसे पहले PM Kisan Nidhi की वेबसाइट पर जाएं।

STEP 2- वेबसाइट खुलने के बाद दायीं तरफ e-KYC के लिंक पर क्लिक करें। 

STEP 3- अब अपना आधार नंबर से लिंक्ड फोन नंबर दर्ज करें।

STEP 4- सर्च बटन पर टैप करने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।

STEP 5- एक बार फिर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए बटन दबाएं। 

STEP 6- फिर से ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं। 

STEP 7- इस तरह से आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा। 

e-KYC प्रोसेस Invalid होने पर करें ये काम

अगर ऊपर बताए गए स्टेप्स को अपनाने के बाद भी के-वाईसी प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है। इस कारण Invalid लिखा आ रहा है तो ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। यहां जाकर आप e-KYC करवा सकते हैं। हालांकि, अगर e-KYC पहले से हो रखा होगा तो आपके पास "e-KYC is Already Done" का मैसेज आ जाएगा।

Tags:    

Similar News