PM Kisan Yojana: अब किसान योजना के लाभार्थियों को 3000 रुपये भी मिलेंगे, ऐसे उठाएं फायदा

किसान योजना के लाभार्थी किसान पीएम मानधन योजना का सीधा लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से रजिस्ट्रेशन भी नहीं करना पड़ेगा। पीएम मानधन योजना के तहत किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पेंशन की व्यवस्था की गई है।;

Update: 2022-11-04 13:17 GMT

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: मोदी सरकार (Modi government) ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Scheme) की शुरूआत की। इसके तहत लाभार्थी किसानों के एक साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है। किसानों के खाते में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर होती है। योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है। अब तक किसानों को योजना की 12 किस्त के पैसे मिल चुके हैं।

किसान योजना (Kisan Yojana) के लाभार्थी किसान सीधे तौर पर पीएम मानधन योजना (PM Maandhan Yojana) का फायदा उठा सकते हैं। पीएम मानधन योजना के तहत किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पेंशन की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि किसान योजना के लाभार्थी किसानों को इस योजना में अलग से रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर पीएम मानधन योजना में ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। मोदी सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रही है।

किसानों को मिलती है पेंशन

पीएम मानधन योजना को छोटे किसानों के मासिक पेंशन के लिए शुरू की गई है। इस योजना के लाभार्थी किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन के तौर पर 3 हजार रुपये की राशि दी जाती है। सालाना 36 हजार रुपये। पीएम मानधन योजना में 18 से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

पेंशन के लिए प्रीमियम करना होगा जमा

बता दें कि पीएम मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को तय प्रीमियम भरना होता है। रजिस्ट्रेशन करने वाले किसान की उम्र पर निर्भर करता है कि प्रीमियम की राशि कितनी होगी। प्रीमियम की राशि 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच में हो सकती है। 60 की उम्र पूरी होने के बाद प्रीमियम नहीं देना होता और पेंशन शुरू हो जाती है।

Tags:    

Similar News