खुशखबरी: किसान योजना की 13वीं किस्त जारी, यहां चेक करें आपको पैसा मिला या नहीं
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी हो चुकी है। पीएम मोदी ने देश के करोड़ों किसानों के खातों में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर की।;
PM KISAN 13th Installment: होली से ठीक पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने 8 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण जारी करके पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 16000 करोड़ रुपये की 13वीं किश्त सौंपी।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, भारत के सभी किसान आज यहां बेलगावी से जुड़े हैं, यहां से करोड़ों किसानों को 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है। यह किस्त होली की बधाई है। हमने देश के किसानों के बैंक खाते में 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्थानांतरित किए। विशेष रूप से महिला किसानों को 50000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिया गया है।
देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से 1 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत, 6000 रुपये प्रति वर्ष की राशि 2000 रुपये की तीन 4-मासिक किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की जाती है। इससे पहले योजना की 11वीं और 12वीं किस्त साल 2022 में मई और अक्टूबर के महीने में जारी की गई थी।
पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त का स्टेट्स चेक
- पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
- पेमेंट सक्सेस टैब के तहत आपको भारत का नक्शा दिखाई देगा।
- होमपेज में डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
- इसके बाद विलेज डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी।
- अपना राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें।
- इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें।
- अब अपनी डिटेल्स चुनें।
- Get Report बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देख सकते हैं।