बुजुर्गों को एफडी से भी ज्यादा पीएम मोदी की वय वंदना योजना में मिलेगा लाभ, इतने प्रतिशत हैं ब्याज दर

60 साल की उम्र से कम लोग इस योजना में नहीं कर सकते हैं निवेश। पीएम की वय वंदना योजना में डाक घर और बैंक की एफडी से भी मिलता है ज्यादा ब्याज;

Update: 2020-05-29 05:19 GMT

लॉकडाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपों रेट में कटौती करते ही बैंक कर्ज सस्ता होने के साथ ही बैंक ने जमा पूंजी यानि (FD) फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर भी ब्याज दरों (Interest Rate) को घटा दिया है। ऐसे में ज्यादार बैंकों ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40% की कटौती की है। जिसका असर वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर भी पडा है। इसी को देखते हुए जानकारों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक बढ़िया निवेश विकल्प बताया है। इस स्कीम में निवेश करने पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।

लॉकडाउन के बीच बंद हो रही इस स्कीम को सरकार ने 3 साल के लिए बढ़ाया

वहीं सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा (Pm vaya vandana yojana) योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) तीन साल यानी मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह योजना 31 मार्च को खत्म हो रही थी, लेकिन अब इसे 31 मार्च, 2023 तक के लिए कर दिया गया है। इस योजना में शामिल होने पर 60 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी गई है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सालाना 7.4% प्रतिशत की गारंटी तय है। वहीं इससे पहले, योजना में प्रतिफल 8 प्रतिशत फिक्स किया गया था।

डेढ़ लाख रुपये जमा कराने पर मिलेंगे 12450 रुपये

पीएम की वय वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को डेढ़ लाख रुपये निवेश करने पर आपको हर महीने (Pension) पेंशन राशि मिलेगी। ऐसे में आपको इस निवेश राशि पर हर माह 1,000 रुपये महीना मिलेगा। अगर आप सालाना लेना चाहते हैं तो यह राशि 12450 रुपये हो जाएगी। आपको हर वर्ष 12,450 रुपये मिलेंगे। इसी तरह अधिक राशि जमा करने पर पेंशन की राशि भी बढ़ जाएगी।

बैंक और डाक घर से बेस्ट है यह स्कीम

जानकारों के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक जो नियमित आय के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए पीएमवीवीवाई यानि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक बेहतर निवेश विकल्प है। इस निवेश योजना में उन्हें बैंक की एफडी या डाकघर की मासिक आय योजना से भी ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इसके साथ ही इस निवेश के सुरक्षित होने की भी पूरी गारंटी है।  

Tags:    

Similar News