PM Svanidhi Yojana के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा 10000 रुपये का लोन, समय से रिटर्न करने पर ब्याज में मिलेगी 7 प्रतिशत की छूट

उत्तर प्रदेश में रेहड़ी-पटरी वालों को सरकार ने दिया बेहतरीन तोहफा। योजना के तहत लोन लेने के लिए 24 लाख से भी ज्यादा लोगों ने किया आवेदन।;

Update: 2020-10-28 09:05 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश में छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को (PM Svanidhi Yojana) प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 हजार रुपये तक का लोन देगी। इतना ही नहीं समय से इस लोन को चुकाने वालों को सरकार ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट देगी। इस योजना का लाभ भारत की अर्थव्यवस्था में रेहड़ी पटरी वालों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए मोदी ने उनकी ईमानदारी की भावना की सराहना करने के लिए शुरू किया है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीब कभी ईमानदारी और आात्‍मसम्‍मान से समझौता नहीं करता है और आज पूरा देश उनके श्रम का सम्मान कर रहा है।

वहीं इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन आसानी से उपलब्ध है और समय से अदायगी करने पर ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। वहीं अगर आप डिजिटल लेने-देन करते हैं तो एक महीने में 100 रुपये तक कैशबैक के तौर पर वापस पैसे आपके खाते में आ जाएंगे। बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका पर असर पड़ा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए स्व निधि योजना की शुरुआत 01 जून, 2020 को की थी। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी की रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक लोन दिया जाता है।

अब तक स्वानिधि योजना के तहत 24 लाख से भी ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। जबकि लगभग 5.35 लाख के लोन वितरित किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। 

Tags:    

Similar News