मोदी सरकार दे रही फ्री गैस सिलेंडर, आप भी ऐसे उठाएं योजना का लाभ

मोदी सरकार ने महिलाओं को रसोईघर में धुएं के बीच काम करने से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। अगर आपके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।;

Update: 2022-11-05 13:12 GMT

PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार की योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) प्राप्त किया जा सकता है। मोदी सरकार (Modi Government) ने महिलाओं को रसोईघर में धुएं में काम करने से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की शुरुआत की थी। अगर किसी परिवार के पास एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) नहीं है तो योजना के तहत आसानी से लिया जा सकता है।

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव मुहैया कराया जाता है। इसमें करीब 3200 रुपये का खर्च आता है, जिसमें से 1600 रुपये सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाती है और 1600 रुपये तेल मार्केटिंग कंपनियां एडवांस के रूप में देती हैं। हालांकि कंपनी बाद में रिफिल कराने पर सब्सिडी की राशि वसूलती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना के तहत 1 करोड़ से अधिक कनेक्शन देने का ऐलान किया था। तेल कंपनियों के एडवांस पेमेंट मॉडल में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

उज्जवला योजना के लिए जरूरी शर्तें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदनकर्ता के पास पहले से LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए। योजना में SC, ST, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अधिक पिछड़ा वर्ग (MBC), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), वनवासी, द्वीप समूह और आर्थिक रुप से गरीब परिवार के लोग अप्लाई कर सकते हैं।

पीएम उज्जवला योजना में अप्लाई करने का प्रोसेस

सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाएं।

उज्जवला योजना आवेदन के विकल्प का चयन करें।

किसी एक एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के नाम का चयन करें।

इसके बाद योजना में अपना अकाउंट बनाएं।

फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरने और दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करने के बाद सबमिट करें।

वेरिफिकेशन में सभी जानकारियां सही होने के बाद आपको गैस कनेक्शन दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News